छतरपुर/ब्यूरो
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री एक बार फिर अपने वक्तव्य के चलते विवादों के घेरे में फस गए हैं, धीरेन्द्र शास्त्री जी के ऊपर लगातार कोई न कोई तर्क वितर्क चलता है जिसमे उनकी अहम भूमिका होती है चाहे वह नागपुर महाराष्ट्र का कार्यक्रम हो या फिर चाहे राजस्थान का कार्यक्रम हो।
ज्ञात हो कि इस बार धीरेन्द्र शास्त्री जी जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी को ढाल बना कर साईं बाबा को भगवान न मानने का वक्तव्य दिया है जिसमें वो घिरते नजर आ रहे हैं और साईं भक्तों की प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई है, जहाँ एक ओर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर साईं भक्त सड़कों पर भी उतर आये हैं जिनका कहना यह है कि धीरेन्द्र शास्त्री जी द्वारा मंच पर बैठ कर ऐसे वक्तव्य देना हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करतीं है तो वही राजस्थान के वक्तव्य से देश में सांप्रदायिकता को बढ़ावा देती है।