बिजावर/संवाददाता
छतरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देश पर एसडीओपी रघु केसरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी संदीप दीक्षित एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा बसरोही तिराहा पर वाहन चेकिंग की गई जिसमें बगैर कागजात व हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ़ चालानी कार्यवाही की गई पुलिस प्रशासन की अचानक वाहन चेकिंग से बाइक सवारों में हड़कंप मच गया कई बाइक चालक दूर से ही चेकिंग देखकर पुनः वापिस चले गए, जिसमें एएसआई नत्थू रजक के द्वारा लोगो को नियमो की अनदेखी करते हुए वाहन चलाने तथा हेलमेट न लगाने से बाइक चलाना कितना घातक हो सकता है यह बताया और यातायात के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए उन्होंने बताया कि नियमों का पालन ना करने से ही सड़क दुर्घटनाएं सामने आती है जानकारी के मुताबिक चेकिंग अभियान में लगभग 15 चालान किए गए जिसमें 4500 रुपए वसूले गए चेकिंग अभियान में चेकिंग प्रभारी के के साहब, एएसआई नत्थू रजक, एएसआई रामचंद्र त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक रज्जन पांडे, जुगल किशोर, ब्रजेश, अमित सिंह वाहन चेकिंग अभियान में शामिल रहे।