सुरेश रजक/छतरपुर
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वच्छता के जनक संत शिरोमणि गाडगे बाबा की 147 में जयंती मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग रजक समाज संघ छत्तरपुर की जिला इकाई के तत्वाधान में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गाडगे बाबा की 147 भी जयंती के अवसर पर रजक समाज के द्वारा सभी के सहयोग से सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें 13 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधा गया आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में नितेश चतुर्वेदी ने अपनी उपस्थिति दर्ज की तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में शशीकांत अग्निहोत्री शिवानी चौरसिया ,रामरतन अटल, जागेश्वर ,उपस्थित रहे विवाह सम्मेलन में सभी दूल्हों की बारात बड़ी धूमधाम के साथ मोटे के महावीर मंदिर से निकाली गई जो छत्रसाल चौराहे से होते हुए कार्यक्रम स्थल पुरानी तहसील प्रांगण पहुंची जहां पूरे विधि विधान के साथ सभी जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र रजक, जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद वर्मा ,महामंत्री सुरेश रजक ,सचिव प्रमोद रजक ,तथा युवा टीम से युवा अध्यक्ष राधे रजक, सचिव राजू रजक ,रामबहादुर ,कमलेश, बालकिशन आदि नेेअपना सहयोग प्रदान किया