14 C
Madhya Pradesh
November 14, 2025
Bundeli Khabar
Home » वार्ड क्रमांक 01 से शुरू हुई विकास यात्रा: विकास कार्यों से कराया अवगत
मध्यप्रदेश

वार्ड क्रमांक 01 से शुरू हुई विकास यात्रा: विकास कार्यों से कराया अवगत

Bundelikhabar

पाटन/संवाददाता
मध्य प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में विकास यात्रा की शुरुआत पांच फरवरी से कर चुकी है। हर जिले में वार्ड और गांव स्तर तक लोकार्पण, शिलान्यास और शुभारंभों का कार्यक्रम कैसा रहेगा आदि की तैयारियां कर ली गई हैं, इस विकास यात्रा में मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल होंगे। विकास यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों की आम सभाओं का भी आयोजन कराया जाएगा। आमसभा के जरिए भाजपा के जनप्रतिनिधि सरकार की योजनाओं के बारे में आम लोगों को बताएंगे, विभिन्न विभागों के अंतर्गत आने वाली शासकीय योजनाओं के ग्राम/शहरी वार्ड के विभिन्न स्वीकृत/पूर्ण विकास कार्यों की जानकारी की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। विकास यात्रा में जनप्रतिनिधियों के द्वारा उक्त कार्यों का शिलान्यास लोकार्पण किया जाएगा, विभिन्न विभागों के द्वारा उनके विभाग के अंतर्गत आने वाली शासकीय योजनाओं के पात्र हितग्राहियों, जिन्हें हाल ही में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत लाभ प्राप्त हुआ है, उनकी सूची भी उपलब्ध करवाई जाएगी, विकास यात्रा के दौरान उन्हें हितलाभ वितरण किया जाएगा।

इस दौरान पाटन नगर में वार्ड क्रमांक 01 से 05 तक विकास यात्रा निकाली गई, नगर में उक्त यात्रा तीन चरणों मे 5 फरवरी, 12 फरवरी एवम 19 फरवरी को पाँच-पाँच वार्डों में निकाली जाएगी, विकास यात्रा के दौरान आज संत रविदास जयंती के अवसर पर वार्ड क्रमांक 05 में रविदास भवन का लोकार्पण किया गया इस दौरान कार्यक्रम में एसडीएम पाटन, नगर अध्यक्ष जगेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार सुरभि जैन, सीएमओ नीलम चौहान, नगर उपाध्यक्ष पार्षद दीपक जैन, बल्लू पटेल, जितेंद्र सिंह, आदित्य नामदेव आदि लोग उपस्थित रहे।

नगर परिषद अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह द्वारा नगर परिषद की लोगों के हितार्थ योजनाओं से नागरिकों को अवगत कराया साथ ही उन्होंने बताया कि परिषद एवं राजस्व विभाग मिल कर भूमिहीन लोगों को जल्द ही भूमि पट्टे प्रदान कर आवास भी स्वीकृत किये जायँगे।


Bundelikhabar

Related posts

कोटवार समाज संघ ने कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Bundeli Khabar

181हेल्प लाइन प्रकरणों के निराकरण पर जोर

Bundeli Khabar

पीएम की सभा मे जा रही बस ने ली एक युवक की जान

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!