Bundeli Khabar
Home » कबीर बेदी, उदित नारायण, अथर्व, पंकज झा, अनिल जॉर्ज और कर्मवीर चौधरी को मिला ‘इंटरनेशनल बुद्धा पीस अवार्ड’
महाराष्ट्र

कबीर बेदी, उदित नारायण, अथर्व, पंकज झा, अनिल जॉर्ज और कर्मवीर चौधरी को मिला ‘इंटरनेशनल बुद्धा पीस अवार्ड’

उत्तरप्रदेश के मंत्री लालजी प्रसाद निर्मल ने किया सम्मानित। वहीं कार्यक्रम में कुछ लोगों को ‘रियल हीरोज ऑफ इंडिया’ खिताब भी मिला

मुम्बई। बुद्धांजलि रिसर्च फाउंडेशन द्वारा मुंबई के रंग शारदा ऑडिटोरियम में आयोजित इंटरनेशनल बुद्धा पीस अवार्ड से फिल्म अभिनेता कबीर बेदी, गायक उदित नारायण, एक्टर अथर्व, एक्टर पंकज झा, अंक्टर अनिल जॉर्ज, एक्टर कर्मवीर चौधरी, इरशाद अंसारी, विरेंद्र विक्रम सुमन सहित अनेक हस्तियों को सम्मानित किया गया। वहीं देश के लिए अच्छे कार्य करने वाले कमांडो मधुसूदन सुर्वे, आतंकवादी अजमल कसाब को पकड़ने वाले पुलिस अधिकारी मंगेश नाइक, कोरोना में अच्छी सेवा देने वाले डॉ. ख़ालिद शेख़, कोरोना में लाखों लोगों की मदद करने वाले मौरिस नोरोन्हा, थाईलैंड में हुई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में देश के लिए गोल्ड मेडल लाने वाली राजस्थान की पहली महिला प्रिया सिंह मेघवाल और फिल्ममेकर पंकज पुरोहित को ‘रियल हीरोज़ ऑफ इंडिया’ ख़िताब से सम्मानित किया गया।
इन सभी को उत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन कैलाश मासूम ने किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, बुद्धिस्ट मोंक पंकज भंते, प्रबुद्ध विशेष रूप से उपस्थित रहे। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में हुआ यह भव्य कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा।

Related posts

माणसा माणसा कधी होशील तु माणूस

Bundeli Khabar

राज्यपाल सन्मानित महाराष्ट्राचे ब्रँड अँबेसिडर डॉ. मनिलाल शिंपी यांना नागपूर येथे ” जीवन गौरव २०२१ ” पुरस्कार प्रदान

Bundeli Khabar

कोरोना च्या या वातावरणात महाआरोग्य शिबिर घेऊनअजून कोरोना संपला नाही हे महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघाने दाखवून दिले – राजेश नार्वेकर

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!