गौरझामर/गिरीश शर्मा
गौरझामर पुलिस थाने की बाउंड्री के बाहर रोड किनारे टपरा रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है आने जाने वाले वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई मगर अज्ञात टपरा को नहीं हटाया गया है जिससे पैदल लोगों को व वाहनों से निकलने वाले सभी को परेशानियों का सब्क बना हुआ है लोगों ने बताया है कि पुलिस थाने के गेट के चंद बाजू में अज्ञात टपरा रख दिया गया जो सड़क पर क्लासिक में डबल वाहन होने के कारण लोगों को परेशानियों का कारण बना हुआ अगर इस टपरा को नहीं हटाया गया तो बड़ा हादसा होने की संभावना जताई जा रही है।