27 C
Madhya Pradesh
October 20, 2024
Bundeli Khabar
Home » देख तेरे स्कूल की हालत क्या हो गई शासन
मध्यप्रदेश

देख तेरे स्कूल की हालत क्या हो गई शासन

गौरझामर/गिरीश शर्मा

गौरझामर प्रदेश सरकार भले ही शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए तमाम प्रयास कर रही हो लेकिन शिक्षा विभाग के अफसर व मध्य प्रदेश सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकारी स्कूलों में बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। मगर सरकार की शिक्षा प्रणाली की मंशा को शिक्षा विभाग के शिक्षक पलीता लगा रहे हैं। बाह गौरझामर शासकीय कन्या शाला हाई स्कूल के संकुल केंद्र के क्षेत्र के ज्यादातर विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी देखी जा सकती है। सूत्रों की माने तो संकुल प्राचार्य एसएस ठाकुर संकुल केंद्र पर समय से नहीं पहुंचते और स्कूलों में अवस्थाएं फैली हुई ग्रामीणों के मुताबिक जहां शिक्षक समय से विद्यालयों में नहीं पहुंचते है जूनियर शिक्षक या शिक्षामित्र उनकी हाजिरी रजिस्टर में दर्ज कर देते हैं। गौरझामर कन्या शाला संकुल केंद्र के स्कूल घोसी पट्टी खामखेड़ा बिजोरा जैतपुर कछिया सरखेड़ा महुआ खोकरा पंढरपुर बरकोटी कला हाई स्कूल प्राइमरी स्कूल बरकोटी स्टैंड प्राइमरी स्कूल जोप्य बेरखेड़ मडखेड़ा रामटेक कृष्णानंद नगर गौरझामर प्राथमिक शाला व कन्या हाई स्कूल मैं शिक्षकों की मनमानी के चलते बच्चों की पढ़ाई अंधकार में डूबती नजर आ रही शिक्षा विभाग के अधिकारी की लापरवाही के कारण स्कूलों में शिक्षक अपने मनमानी समय पर स्कूलों में पहुंच रहे हैं जो अधिकारियों द्वारा स्कूलों का निरीक्षण नहीं होने से स्कूलों में अवस्थाएं फैली हुई है सूत्रों की माने तो संकुल प्राचार्य एसएस ठाकुर संकुल केंद्र पर समय से नहीं पहुंचते और स्कूलों में अवस्थाएं फैली हुई
शिक्षक खुद लेट आते हैं
वहीं इन हालात को देखते हुए जब गांव के ग्रामीणों से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि शिक्षक देर से आते हैं. जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती है. मजबूरन हम लोगों को अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने के लिए सोचना पड़ता है. हम गरीब वर्ग के लोगों के पास इतने पैसे नहीं हैं, जिससे अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलवा सके और शासकीय विद्यालय की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. विद्यालय में शिक्षक अपने मनमाने समय से आते हैं जबकि बच्चे स्कूल खुलने के पहले ही स्कूल परिसर में पहुंचकर विद्यालय खुलने का इंतजार करते रहते हैं, इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारीअखिलेश पाठक से बात करना चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

इनका कहना है कि
कन्या हाई स्कूल संकुल में शिक्षकों की मनमानी की जा रही है और समय पर विद्यालय में नहीं पहुंच रहे हैं तो इसकी जांच करवा कर तुरंत कार्यवाही की जाएगी: जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर सागर

Related posts

बिजावर: विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है आम लोगों को

Bundeli Khabar

ढ़ोल बजाकर कर कुम्भकर्णी नींद से अपराधियों को जगा रही है पुलिस

Bundeli Khabar

शिवरात्रि पर महाकालेश्वर में बनेगा विश्व कीर्तिमान: होगा दीपोत्सव

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!