पाटन/संवाददाता
यातायात के नियमो के पालन करने हेतु समस्त शासकीय कार्यलयों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे शासकीय सेवकों ने यातायात नियमों को पालन करने की शपथ ली।
गैरतलब है कि प्रदेश में आये दिन सड़क दुर्घटनाओं की तादात बढ़ती जा रही है जिसका मुख्य कारण है सही ढंग से यातायात नियमो का पालन न करना, जिस कारण प्रतिदिन कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है, यदि लोग यातायात नियमो का पालन करके वाहन का उपयोग करें तो काफी हद तक इन दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
इसी श्रृंखला में आज अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी के साथ समस्त स्टाफ द्वारा शपथ ली गई कि आज के बाद बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन नही चलाएंगे, बिना सीट वेल्ट के चार पहिया वाहन नही चलाएंगे, समाज एवं अपने परिवार जनों को यातायात नियमो का पालन करने के लिए जागरूक करेंगे, कभी शराब पी कर वाहन नही चलाएंगे, सड़क दुर्घटना में पीड़ित लोगों की मदद करेंगे आदि संकल्पों के साथ शपथ ग्रहण की गई।