23.3 C
Madhya Pradesh
October 5, 2024
Bundeli Khabar
Home » नेहरू सेंटर में इंडियन आर्ट प्रमोटर द्वारा आयोजित हुआ ‘कलास्पंदन आर्ट फेअर – 2022’
महाराष्ट्र

नेहरू सेंटर में इंडियन आर्ट प्रमोटर द्वारा आयोजित हुआ ‘कलास्पंदन आर्ट फेअर – 2022’

अभिनेत्री अनिता राज की उपस्थिति में भारत के प्रसिद्ध चित्रकार एवं शिल्पकार की कलाकृतियों की प्रदर्शनी

मुम्बई। इंडियन आर्ट प्रमोटर द्वारा ‘कलास्पंदन आर्ट फेअर -2022’ का भव्य आयोजन वरली स्थित नेहरू सेंटर में सम्पन्न हुआ। प्रसिद्ध चित्रकारों के पेंटिंग की प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर अभिनेत्री अनिता राज की विशेष उपस्थिति रही। इस आर्ट फेअर में तीन सौ से ज्यादा देश विदेश के जाने माने चित्रकार और छायाचित्रकारों द्वारा बनायी गयी एक हजार से ज्यादा कलाकृतियां दर्शकों को निःशुल्क देखने को मिली जो तैलरंग, अक्रिलिक, चारकोल, मिक्स मीडियम, ब्राँझ, फायबर तथा अमूर्त शैली मे बनाई गयी है।
कलास्पंदन आर्ट फेअर में मोहित यादव, आकाश जैन, प्रसंता मोहराना, प्रो. आर सी शर्मा, ऐश्वर्या, शीतल, रामजी शर्मा, गौतम दास, सोनजय मौर्य, डॉ. अर्चना गुप्ता, अंजू पॉल, धीरेन शासमल, निशा मैती, आकाश ए. जैन, अशोक कुमार, प्रीती अंतिल, सुलोचना गावडे, अंजनेया महापात्रा, आर्किटेक्ट संदीप पारखी, डॉ निशा मित्तल, अश्वथी मेनन, मेघन एम, मोनिका पुरनमलका, सेजल शाह, अनुजा अग्रवाल, आशा सिंह गौर, शर्मिता रॉय, शिखा गर्ग, रश्मी सोनी, प्राची श्रीवास्तवा, सचिन मेस्त्री, मनीषा ओगले, रेखा मल्हान, निलोफर साजिदा रहमान, माधवी काकबारा, नेहा करण, प्रज्ञा पाटील, प्रियांका पॉल, वर्षा पाटील, संबेदना दास मोहपात्रा, कुलदीप जठार, हिमांशी सिंह, बबनराव गुरव, वैष्णवी नितीन हिंगामिरे, धन्या नायर, निर्मला पिल्लई, लक्ष्मी श्रीनाथ, प्रभात चंद्रकांत वेर्णेकर, अनिंदिता दत्ता, संजीवनी. के. भोईर, शिवाली जोशी, दर्शना स्वप्नील शहा, नम्रता नीरव गोराडिया, रुतु विमल शहा, गायत्री ऋषीकेश कुलकर्णी, उमा जोशी, अंजली मित्तल, शिखा ओझा, विवेक सिंह जैसे प्रसिद्ध आर्टिस्ट उपस्थित रहे। साथ ही आर्ट गैलरी – आर्टिशियस, अर्पितम कला गैलरी, आरती अल्कोहोलिक इंक एंड पेपर उत्पादक जसे की नारा इन्फिनिटी, क्रिएटिव आर्ट अफेयर्स, कॉस्मो आर्ट गैलरी, कश्मिरी आर्ट, तिबेटी थँका आर्ट का भी प्रदर्शनी में समावेश रहा।

Related posts

प्राणियों की हत्या के विरोध में निकली पदयात्रा

Bundeli Khabar

सांसद शिंदे द्वारा 2000 परिवारों को खाद्य सामग्री एवं दैनिक उपयोगी वस्तुएं वितरित

Bundeli Khabar

जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!