27.2 C
Madhya Pradesh
November 2, 2025
Bundeli Khabar
Home » कुसुम का ज्ञान मानव हितकारी
उत्तरप्रदेश

कुसुम का ज्ञान मानव हितकारी

Bundelikhabar

निदामत, उन्नाव। पिछले दिनों ब्रम्हकुमारी आश्रम (नन्दन वन), उन्नाव में विशेष योग तपस्या का आयोजन हुआ एवं कानपुर जोन इंचार्ज दिवंगत बीके विद्या को याद कर शोक सभा का आयोजन किया गया।
जिस क्रम में लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशंकर त्रिपाठी एवं आइसना की राष्ट्रीय महासचिव व प्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया की मेम्बर आरती त्रिपाठी एवं सौरभ मिश्र (राष्ट्रीय महासचिव, आइसना) को आमंत्रित किया गया।
शिवशंकर त्रिपाठी निरन्तर 25 वर्षों से माउंटआबू ब्रह्माकुमारी से जुड़े हुए हैं वो जब भी किसी कार्यक्रम में माउंटआबू जाते है सदैव उनको मुख्य अतिथि बनाकर भव्य स्वागत किया जाता है। उन्नाव में नंदनवन की सुंदरता को चमन करने वाली कुसुम एवं रामपाल ने भव्य स्वागत किया।
राष्ट्रीय महासचिव आइसना सौरभ मिश्र को कुसुम दीदी एवं रामपाल भाई ने भरपूर स्नेह देते हुए कान्हा जी का भव्य चित्र आशीर्वाद रूप में भेंट किया।
वहीं आरती त्रिपाठी द्वारा उनके पिता शिव शंकर त्रिपाठी के जीवन पर आधारित पुस्तक “एक कलमकार का जीवन वृत्त” कुसुम को भेंट की गयी।
इस अवसर पर राजेश शुक्ल, रवि भाई, एस. के. अवस्थी, संजय मिश्र, मोहन भाई एवं कई श्रोतागण मौजूद थे।


Bundelikhabar

Related posts

भाजपा नगरसेवक संदीप गायकर के खिलाफ मोलस्टेशन की एफआईआर दर्ज

Bundeli Khabar

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर दलित परिवारों के बीच पहुंचकर जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने बहनों से राखियां बंधवाई

Bundeli Khabar

बुंदेली चैनल पर लाइव: अयोध्या श्री राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!