31.7 C
Madhya Pradesh
April 29, 2024
Bundeli Khabar
Home » इनोवेटर्स अवार्ड्स द्वारा आईसीटी4एसडी अवार्ड 2022 से सम्मानित हुईं ईरम फरीदी
मनोरंजन

इनोवेटर्स अवार्ड्स द्वारा आईसीटी4एसडी अवार्ड 2022 से सम्मानित हुईं ईरम फरीदी

मुम्बई। हाल ही में नॉलेज चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री इनोवेटर्स अवार्ड्स से संबंधित आईसीटी4एसडी अवार्ड्स 2022 का आयोजन ताज विवांता, गोवा में सम्पन्न हुआ जहां फिल्म इंडस्ट्री में वर्ष के उभरते उद्यमी की श्रेणी में ईरम्स एंटरटेनमेंट के निर्माता ईरम फरीदी को गोवा के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रोहन खूंटे द्वारा सम्मानित किया गया। उसी अवसर पर गोवा राज्य परिषद एसीआई ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मंगुरीश पाई रायकर, गुजरात सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी के हितेश कुमार अमीन, मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फॉर आईटी के अध्यक्ष नितिन कुनकोलिनकर, केसीसीआई के निदेशक डॉ अमित जोशी, एफआईआईआरई के मिलिंद प्रभु, भरत पटेल, प्रज्योत मैनकर, राल्फ डिसूजा, मंगरीश सालेलकर, डॉ स्नेहाशु साहा, विवेक शाह, डॉ नकुल शारदालाल, ई. ओ. मेंडेस की विशेष उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम को डीएसटी – गुजरात सरकार, जीआईएल, गोवा चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, गोवा टेक्नोलॉजी एसोसिएशन, आईएलए, इंडिया एस्पोर्ट्स एंड गेमिंग समिट, जीआर फाउंडेशन, मीडिया पार्टनर बिजनेस गोवा और द स्काईलाइन द्वारा समर्थन मिला।

आपको बता दें कि ईरम फरीदी एक उत्कृष्ट व्यक्तित्व और एक सफल बिजनेस लीडर होने के नाते कई महिलाओं के लिए अपने जीवन में सफलता हासिल करने के लिए एक प्रेरणा रही है। अवार्ड समारोह में ईरम फरीदी के साथ ईरम्स एंटरटेनमेंट के एसोसिएट प्रोड्यूसर जुनेद शेख, क्रिएटिव प्रोड्यूसर फैजअली वागले, मैजिकविथ कलर के राजेश कनौजिया और मुंबई रफ्तार के सीईओ शैलेश पटेल, खबर 24 के सीईओ पुष्कर ओझा, एफएनएक्स इंडिया के सीईओ रियाज सामा भी उपस्थित थे।
ईरम फरीदी एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं जिन्होंने समाज की बेहतरी के लिए कई सामाजिक पहल की हैं। ईरम्स एंटरटेनमेंट की आगामी फिल्म ‘मीट मिस्टर चांग’ है जिसे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए भी नामांकित किया गया है। ईरम्स एंटरटेनमेंट ‘फेडोरास रिंकल्स, पॉवो विद ईरम्स’ जैसी अन्य प्रोजेक्ट भी लेकर आ रहा है।

Related posts

कपिल शर्मा की बायोपिक होगी ‘फ़नकार’, फिल्मकार विनोद तिवारी का सपना साकार

Bundeli Khabar

सूरज मिश्रा की फिल्म ‘इश्क पश्मीना’ में भाविन भानुशाली और मालती चाहर

Bundeli Khabar

जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के साथ सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!