शिवपुरी/ब्यूरो
अंकुर अभियान के तहत हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य मैं दिनाँक 28.07.2022 को विदेशी मदिरा भंडारगृह “कराई डंडा जिला शिवपुरी” पर शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं राजेश सिंह चंदेल पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी के निर्देशन में , वीरेन्द्र सिंह धाकड़ जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी एवं आबकारी स्टाफ , आबकारी टेकेदार तथा वेयरहाउस में काम करने वाले मजदूरों के श्रमदान तथा अन्य व्यक्तियों के द्वारा लगभग 1100 पेड़ो का पौधारोपण किया गया। जिसमे लगभग 2 हेक्टेयर जमीन में आम ,अमरूद , जामुन ,शीशम, शिरिस,नीबू ,पीपल आंवला,सीताफल,बरगद, सागोन,करंज,अशोक,कटहल,बांस, पुतर्जी,सहेजना,इत्यादि के पौधे लगाए गए । पौधों की सुरक्षा के लिए जमीन पर फैंसिंग की गई है सभी वेयरहाउस मैं काम करने वाले लोगो के द्वारा पौधों का संरक्षण किया जाएगा तथा पौधों को बायुदूत एप्स पर अपलोड किया गया है।