39.8 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » जानिए कैसा होगा आपका दिन: आज का राशिफल
ज्योतिष

जानिए कैसा होगा आपका दिन: आज का राशिफल

*आज बुधवार, 27 जुलाई को श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:12 तक रहेगी। इसके बाद अमावस्या तिथि आरंभ हो जाएगी, सूर्योदय पुनर्वसु नक्षत्र में होगा, जो पूरे दिन रहेगा। बुधवार को पुनर्वसु नक्षत्र होने से गद नाम का शुभ योग इस दिन बन रहा है। इसके अलावा इस दिन हर्षण और वज्र नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे। इस दिन राहुकाल दोपहर 12:33 से 02:11 तक रहेगा आज ग्रहों की स्थिति इस प्रकार रहेगी..चंद्रमा मिथुन राशि से निकलकर कर्क में प्रवेश करेगा। इस दिन सूर्य-बुध कर्क राशि में, शुक्र मिथुन राशि में, शनि मकर राशि (वक्री), मंगल-राहु मेष राशि में, केतु तुला राशि में और गुरु (वक्री) मीन राशि में होने के कारण आज वृष, सिंह, तुला और मकर राशि के लिए बुधवार भाग्यशाली रह सकता है, इन लोगों को कोई उपलब्धि मिल सकती है। मिथुन, कन्या और वृश्चिक राशि के लोगों को इस दिन अलर्ट रहकर काम करना होगा, तभी सकारात्मक फल मिल सकते हैं*

*12 राशियों के लिए बुधवार कैसा रह सकता है…*

*मेषः* पॉजिटिव- समय अनुसार अपनी सोच और दिनचर्या में परिवर्तन करें। इससे आप अपनी समस्याओं का निवारण करने में सक्षम रहेंगे। पारिवारिक और अन्य मामलों में आपके निर्णय को प्राथमिकता मिलेगी। सुखद समय व्यतीत होगा। नेगेटिव- पैसों से संबंधित लेनदेन करते समय सावधानी बरतें। इसकी वजह से संबंध खराब भी हो सकते हैं। समय अनुसार खुद को ढालना भी जरूरी है। आज अनजान लोगों के साथ बिल्कुल भी संपर्क न रखें। व्यवसाय- वर्तमान परिवेश में आ रहे बदलाव को सहर्ष स्वीकार करें। साथ ही व्यवसाय संबंधी कार्य प्रणाली में भी कुछ परिवर्तन करना जरूरी है। ऑफिस में स्थान परिवर्तन की स्थिति बन सकती हैं। प्रमोशन भी संभव है। लव- वैवाहिक संबंध सुखद रहेंगे। व्यर्थ के प्रेम संबंध में अपना समय नष्ट न करें। स्वास्थ्य- अधिक कार्यभार की वजह से स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। अपनी क्षमता के अनुसार ही काम करें।भाग्यशाली रंग- लाल भाग्यशाली अंक- 9

*वृषः* पॉजिटिव- किसी प्रोजेक्ट पर निवेश करने के लिए परिस्थिति पक्ष में बनी हुई है। जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति और बेहतर होगी। अगर कोई सरकारी मामला अटका हुआ है तो किसी की मदद से हल हो सकता है। नेगेटिव- पारिवारिक मामलों में बाहरी लोगों की दखलंदाजी न होने दें। घर के वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन और सलाह को नजरअंदाज न करें। व्यवसाय- व्यवसाय में मेहनत अधिक और परिणाम कम वाली स्थिति बन सकती है। जल्दी ही परिस्थितियों बेहतर भी हो जाएंगी। उच्च अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध आपको कोई सरकारी टेंडर या सरकारी संस्थाओं से संबंधित कोई बड़ा आर्डर दिलवा सकता है। लव- वैवाहिक जीवन में मधुरता बनाए रखें। प्रेम प्रसंगों में किसी गलतफहमी की वजह से दूरियां आ सकती हैं। स्वास्थ्य- रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों में या वाहन चलाते समय बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। भाग्यशाली रंग- सफेद भाग्यशाली अंक- 8

*मिथुनः* पॉजिटिव- आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य बनेगा, लेकिन अत्यधिक प्रयास भी करने होंगे, क्योंकि मेहनत के उचित परिणाम हासिल करने के लिए कर्म प्रधान होना पड़ेगा। अगर घर परिवर्तन संबंधी कोई योजना बन रही है तो उसके फलीभूत होने का समय आ गया है। नेगेटिव- भविष्य की चिंता छोड़कर वर्तमान में जीने की कोशिश करें। अपना कल बेहतर बनाएं। भावनाओं में आकर आप कोई गलत कदम उठा सकते हैं। बेहतर होगा कि दिल की बजाय दिमाग से निर्णय लें। अपनी महत्वपूर्ण वस्तुओं की देखभाल करें।व्यवसाय- मीडिया या फोन से कोई बेहतर व्यवसायिक आर्डर मिल सकता है। कार्यस्थल पर अपनी उपस्थिति रखें, क्योंकि कर्मचारियों में आपस में कोई फूट पड़ सकती है, जिसका असर कार्यक्षमता पर पड़ेगा।लव- पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य और निकटता रहेगी। जिससे घर परिवार में भी वातावरण खुशनुमा रहेगा। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। वर्तमान नकारात्मक वातावरण की वजह से लापरवाही करना उचित नहीं है। भाग्यशाली रंग- ऑरेंज भाग्यशाली अंक- 5

*कर्कः* पॉजिटिव- घर में रिश्तेदारों का आगमन होगा। काफी समय बादक मेल-मिलाप होने से खुशनुमा वातावरण रहेगा। आपसी विचारों का आदान-प्रदान कई समस्याओं को भी सुलझाएगा। विद्यार्थियों और युवाओं को अपने करियर से संबंधित कोई खुशखबरी मिल सकती है। नेगेटिव- खुद को व्यक्तिगत कार्यों में व्यस्त रखें। आत्म मनन करें। इगो और गुस्से की वजह से माहौल थोड़ा अस्त-व्यस्त हो सकता है। अपने ऊपर ज्यादा जिम्मेदारियां न लें। वर्ना ज्यादा मेहनत की वजह से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। व्यवसाय- व्यवसाय से संबंधित गतिविधियों में फोन से या किसी मीटिंग में महत्वपूर्ण विषय पर सकारात्मक चर्चा हो सकती है, जो कि फायदेमंद साबित होगी। नौकरी पेशा लोगों का ऑफिस में गेट-टुगेदर संबंधी प्रोग्राम बनेगा। लव- विवाह योग्य लोगों के लिए उचित रिश्ता आएगा। प्रेम संबंधों में माधुर्य रहेगा। स्वास्थ्य- अपने स्वास्थ्य के लिए लापरवाह न रहें। घुटनों और जोड़ों में दर्द की समस्या बढ़ेगी। भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 2

*सिंहः* पॉजिटिव- पारिवारिक या बाहरी गतिविधियों में उचित सामंजस्य बनाकर चलने से व्यवस्थित दिनचर्या व्यतीत होगी। आपकी योग्यता और कार्य क्षमता को जागृत करने का अवसर मिलेगा। घर और समाज में आप अपनी किसी विशेष उपलब्धि की वजह से सम्मानित होंगे। नेगेटिव- कुछ लोग आपकी कामयाबी की वजह से जलन की भावना रख सकते हैं। ऐसे लोगों को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ें, अपने स्वभाव में सहजता और सौम्यता रखें। कुछ लोग आपकी कामयाबी की वजह से जलन की भावना रख सकते हैं। पड़ोसियों के साथ विवाद करने से आपके लिए ही परेशानी खड़ी हो सकती है। व्यवसाय- व्यवसाय में ग्रोथ को लेकर की गई मेहनत के अनुकूल परिणाम सामने आएंगे। मीडिया और ऑनलाइन कार्यों से जुड़े व्यवसाय अधिक सफल रहेंगे। समय अनुकूल है, इसका उचित सदुपयोग करें। नौकरी पेशा व्यक्ति कंप्यूटर से संबंधित कार्य करते समय सावधानी रखें। लव- घर का वातावरण सुखमय और सौहार्दपूर्ण रहेगा। लव पार्टनर को इजहार करने का अनुभव समय है। स्वास्थ्य- सिर दर्द, माइग्रेन की समस्या परेशान करेगी। हल्का और सुपाच्य भोजन करें। भाग्यशाली रंग- ऑरेंज भाग्यशाली अंक- 1

*कन्याः* पॉजिटिव- घर में व्यवस्था बनाए रखने और रख-रखाव संबंधी काम की अधिकता रहेगी, लेकिन आप पूरी ऊर्जा से उन्हें संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। किसी नजदीकी व्यक्ति की मुसीबत में उसका सहयोग करने से आत्मिक खुशी मिलेगी। नेगेटिव- अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। व्यर्थ के कार्यों में समय नष्ट न करें। युवा वर्ग अपने भविष्य से संबंधित योजनाओं को क्रियान्वित करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह अवश्य लें। व्यवसाय- कुछ चुनौतियां बनी रहेंगी। बेहतर होगा कि किसी भी नए काम को शुरू करने की वजह वर्तमान गतिविधियों पर ध्यान रखें। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में पारदर्शिता रखें। वर्ना अकारण ही मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। लव- जीवनसाथी और परिवार के साथ लॉन्ग ड्राइव में जाना खुशी देगा। खास मित्र के साथ मुलाकात होगी। स्वास्थ्य- अपने खानपान में देसी चीजों को जरूर शामिल करें, क्योंकि बदलते मौसम की वजह से खांसी, जुखाम की समस्या बढ़ेगी। भाग्यशाली रंग- हरा भाग्यशाली अंक- 5

*तुलाः*पॉजिटिव- आज आपको कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त होने वाली है। कोई पारिवारिक मसला भी हल होने से घर के वातावरण में सुकून और शांति बनी रहेगी। परिवार के साथ मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम बन सकता है। नेगेटिव- किसी भी बाहरी व्यक्ति से मुलाकात करते समय अपनी गोपनीय बात उजागर न करें, क्योंकि कोई आपकी बातों का गलत इस्तेमाल कर सकता है। कुछ समय परिवारजनों और बच्चों के साथ उनकी समस्याओं को समझने और सुलझाने के लिए जरूर निकालें।व्यवसाय- व्यवसाय में फिलहाल कोई भी बदलाव करने की कोशिश न करें। कोई रुकी हुई पेमेंट या उधार दिया हुआ पैसा समय पर मिल जाएगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपनी कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन करने से बेहतर परिणाम मिलेंगे।लव- जीवनसाथी और परिवारजनों को अपनी योजनाओं में जरूर शामिल करें। कुछ समय मनोरंजन और मौज-मस्ती में व्यतीत होगा। स्वास्थ्य- आपकी लापरवाही की वजह से कोई पुरानी स्वास्थ्य संबंधी समस्या दोबारा उभर सकती है। अपना उचित इलाज अवश्य लें।भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6

*वृश्चिकः* पॉजिटिव- आपके संपर्कों से कुछ लोगों को सहायता मिल सकती है। इससे लोगों के बीच में आपकी उत्तम छवि बनेगी। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। विद्यार्थी गण अपने अध्ययन पर पूरी तरह एकाग्रचित रहें। नेगेटिव- अपरिचित लोगों के साथ कोई गतिविधि करते समय अत्यधिक सावधानी रखें। निवेश संबंधी कार्य में किसी की बातों में न आकर पूरी जांच-पड़ताल अवश्य कर लें। व्यवसाय- इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी गतिविधियों में फायदा होगा। आपकी अच्छी छवि की वजह से उचित आर्डर भी मिलेंगे। नौकरी में इस समय अपने टारगेट को हासिल करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करने की जरूरत है। उच्च अधिकारियों के साथ संबंध मधुर रखें। लव- पति-पत्नी के संबंध में उचित सामंजस्य रहेगा, लेकिन गलत प्रेम संबंध आपके परिवार की खुशियों को बर्बाद कर सकते हैं।स्वास्थ्य- इस समय अपने स्वास्थ्य के विए जागरूक रहना जरूरी है। खांसी, जुकाम जैसी दिक्कत भी रहेगी। भाग्यशाली रंग- लाल भाग्यशाली अंक- 9

*धनुः* पॉजिटिव- किसी पारिवारिक सदस्य की तरफ से कोई संतोषजनक सूचना मिलने से मन प्रफुल्लित रहेगा। कोई निर्णय लेते समय दिल की बजाए दिमाग से काम लें, क्योंकि भावुकता में कुछ निर्णय गलत हो सकते हैं। कोई मांगलिक कार्य संबंधी योजना बनेगी। नेगेटिव- विपरीत परिस्थितियों में विचलित होना उचित नहीं है। इस समय मेहनत अधिक और लाभ कम जैसी स्थिति रहेगी, लेकिन तनाव लेना इसका हल नहीं है। उचित समय का इंतजार करें। आप अपनी ही किसी जिद की वजह से अपना नुकसान कर बैठेंगे। व्यवसाय- व्यवसाय में इस समय स्वयं द्वारा लिए गए फैसले गलत भी हो सकते हैं। बेहतर होगा अनिर्णय की स्थिति में अनुभवी व्यक्ति से सलाह लें। सरकारी सेवारत लोगों को अचानक ही नौकरी से संबंधित शुभ समाचार मिल सकता है।लव- पति-पत्नी व्यक्तिगत समस्याओं को आपसी सामंजस्य द्वारा सुलझाने का प्रयास करें, संबंधों में पुनः मधुरता आएगी। स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव और दर्द की समस्या बढ़ सकती है। योग और व्यायाम पर उचित समय दें। भाग्यशाली रंग- पीला भाग्यशाली अंक- 3

*मकरः* पॉजिटिव- समय आपके पक्ष में है। विपरीत परिस्थिति में अचानक ही किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद मिलेगी। जिससे आप अपनी काफी समस्याओं से राहत महसूस करेंगे। पॉलिसी आदि में निवेश करने के लिए मित्र द्वारा बेहतर सलाह मिलेगी। नेगेटिव- इनकम टैक्स, लोन आदि से संबंधित कोई दिक्कत हो सकती है। इन कार्यों को तुरंत ही सुलझाने का प्रयास करें। संतान की गतिविधियों और संगति पर भी नजर रखें। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के लिए लापरवाही न बरतें। व्यवसाय- कारोबारी हालात में अब सुधार आएगा। मन मुताबिक तरीके से कार्य बनते जाएंगे, साथ ही आय की स्थिति में भी बेहतरी होगी। ध्यान रखें कि नौकरी में सहकर्मी ईर्ष्या और जलन की भावना से आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेम संबंधों में पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती है। स्वास्थ्य- इस समय पाचन प्रणाली कुछ कमजोर रहेगी। लीवर को आराम देने के लिए बहुत ही हल्का खानपान रखें। भाग्यशाली रंग- आसमानी भाग्यशाली अंक- 8

*कुंभः* पॉजिटिव- नजदीकी मित्रों और संबंधियों के साथ मेल-मुलाकात का दौर रहेगा। सकारात्मक विचार-विमर्श होगा। आपकी मेहनत से महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होगा। आपकी योग्यता और क्षमता पर परिवार के सदस्य गर्व महसूस करेंगे। नेगेटिव- जल्दी परिणाम हासिल करने के लिए गलत रास्तों का चयन न करें और अपनी मर्यादा का भी ध्यान रखें। आपका क्रोध आपकी योजनाओं को बिगाड़ सकता है। वक्त के अनुसार खुद को ढालना जरूरी है। व्यवसाय- व्यवसाय में विस्तार करने या किसी नए काम को शुरू करने के लिए समय बहुत ही अनुकूल है। वर्तमान व्यवसाय में कुछ नई संभावनाएं मिलेंगी। शेयर और तेजी-मंदी जैसे कार्यों में नुकसान हो सकता है। लव- वैवाहिक संबंधों में इगो और जिद की वजह से दूरियां आ सकती हैं। अपने व्यवहार को संतुलित रखें। प्रेम संबंधों में समय नष्ट न करें। स्वास्थ्य- मौसम संबंधी सावधानी रखें। अपच और भूख न लगने जैसी समस्या बढ़ सकती है। शीतल आहार का सेवन करें। भाग्यशाली रंग- नीला भाग्यशाली अंक- 8

*मीनः*पॉजिटिव- अपने अंदर अद्भुत आत्मविश्वास महसूस करेंगे और प्रत्येक काम को सलीके और व्यवस्थित रूप से करने से जल्दी ही लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे। परिवार के साथ शॉपिंग में भी समय व्यतीत होगा। नेगेटिव- अपने गुस्से पर काबू रखें और धैर्य-शांति बनाए रखें। अपने व्यक्तिगत जीवन में दूसरों की दखलअंदाजी दिक्कत दे सकती है। जलन की भावना से कोई आपकी पीठ पीछे नकारात्मक अफवाहें फैल सकती हैं। व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ दिक्कतें और परेशानियां रहेंगी। कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह और मार्गदर्शन लेना उचित रहेगा। सरकारी सेवारत लोग पब्लिक डीलिंग करते समय विशेष रूप से सावधान रहें। लव- परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा। गलत प्रेम संबंध बदनामी का कारण बन सकते हैं। मर्यादित रहें। स्वास्थ्य- तनाव और चिंता का असर आपके जीवन पर पड़ सकता है। योगा और मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। भाग्यशाली रंग- केसरिया भाग्यशाली अंक- 3

Related posts

कैसा होगा आपका दिन: जानिए आजका राशिफल

Bundeli Khabar

कैसा होगा आपका दिन: आज का राशिफल

Bundeli Khabar

जानिए कैसा होगा आपका दिन: आज का राशिफल

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!