32.7 C
Madhya Pradesh
May 7, 2024
Bundeli Khabar
Home » जानिए कैसा होगा आपका दिन: आज का राशिफल
ज्योतिष

जानिए कैसा होगा आपका दिन: आज का राशिफल

*शनिवार, 23 जुलाई को श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि सुबह 11.27 तक रहेगी, इसके बाद एकादशी तिथि आरंभ हो जाएगी।सूर्योदय कृत्तिका नक्षत्र में होगा, जो शाम 7 बजे तक रहेगा। इसके बाद रोहिणी नक्षत्र रात अंत तक रहेगा।कृत्तिका नक्षत्र होने से ध्वज और उसके बाद रोहिणी नक्षत्र होने से श्रीवत्स नाम के 2 शुभ योग इस दिन बन रहे हैं। इनके अलावा इस दिन गंड, वृद्धि, सर्वार्थसिद्धि और अमृतसिद्धि नाम के 4 अन्य योग भी रहेंगे। इस दिन राहुकाल सुबह 09:15 से 10:54 तक रहेगा। आज ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार से होगी..चंद्रमा मेष राशि में, सूर्य-बुध कर्क राशि में, शुक्र मिथुन राशि में, शनि मकर राशि (वक्री), मंगल-राहु मेष राशि में, केतु तुला राशि में और गुरु (वक्री) मीन राशि में रहेंगे जिसके चलते आज वृष, सिंह, तुला राशि के लिए दिन शुभ सकता है। मन प्रसन्न करने वाला समाचार मिल सकता है। धनु और मीन राशि के लिए समय अलर्ट रहने का है, छोटी सी गलती बड़ा नुकसान करा सकती है*

*जानिए सभी 12 राशियों के लिए दिन कैसा रह सकता है..*

*मेषः*पॉजिटिव- आज आपका कोई व्यक्तिगत काम होने वाला है। सामाजिक गतिविधियों में अपनी उपस्थिति जरूर रखें, साथ ही अनुभवी लोगों के सानिध्य में रहें। इससे आपके विचारों में नयापन आएगा।नेगेटिव- व्यर्थ की गतिविधियों में समय नष्ट न करें। कोई भी पारिवारिक समस्या होने पर अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेना उचित रहेगा। किसी मित्र की वजह से मुश्किल में फंस सकते हैं। सतर्क रहें।व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियों में फाइनेंस का ध्यान जरूर रखें, क्योंकि नुकसान होने की अधिक संभावना है। व्यवसायों के साथ चल रही प्रतिस्पर्धा से अभी दूर रहें। नौकरी पेशा लोगों को कार्यभार की अधिकता की वजह से तनाव रहेगा। अतिरिक्त समय भी देना पड़ेगा।लव- घर-परिवार के कार्यों में अपना योगदान अवश्य दें। प्रेम संबंधों में दूरी बनाकर रखें।स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार की वजह से थकान हो सकती है। तनाव मुक्त रहने के लिए योग करें।भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 2

*वृषः*पॉजिटिव- कोई महत्वपूर्ण कार्य नियत समय पर पूरा हो सकता है, इसलिए प्रयास करते रहें। कोई शुभ सूचना मिलेगी। किसी अन्य व्यक्ति के परामर्श और योगदान से आपको कोई खास निर्णय लेने में आसानी होगी।नेगेटिव- अनावश्यक खर्चों पर काबू रखें। अपना नुकसान करने की बजाय स्वभाव में कुछ स्वार्थीपन लाना भी जरूरी है। पड़ोसियों से संबंधित मामलों में वाद-विवाद जैसी स्थिति बन सकती है। शांति से मामले को सुलझाने की कोशिश करें।व्यवसाय- व्यवसायिक मामलों में जल्दबाजी न करें और कोई भी निर्णय बहुत ही सोच-समझकर लें।अगर व्यवसाय बढ़ाने के लिए किसी के साथ साझेदारी का प्लान कर रहे हैं, तो अभी उसे स्थगित रखना ही उचित है। कोई रुकी हुई पेमेंट हासिल हो सकती हैं।लव- परिवारजनों के साथ कुछ समय गुजारना घर के वातावरण में और अधिक सकारात्मकता लाएगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी परेशानियां रह सकती हैं। सावधानी बरतने से आप स्वस्थ रहेंगे।भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 6

*मिथुनः*पॉजिटिव- कोई पारिवारिक मामला सुलझ सकता है। जिसमें आपका खास योगदान रहेगा। अपने काम को नियत समय पर पूरा करने का प्रयास करें। इससे आप सकारात्मक महसूस करेंगे और आपकी योग्यता भी उभरकर आएगी।नेगेटिव- विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। व्यर्थ की मौज-मस्ती में समय न दें। किसी की नकारात्मक बात पर आवेश में आने की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का हल निकालें।व्यवसाय- कोई भी ऑफिशियल काम करते समय पेपर संबंधी गड़बड़ी होने की आशंका है। व्यवसायिक स्थल पर हर गतिविधि पर नजर रखना जरूरी है। प्रॉपर्टी डीलिंग से संबंधित व्यवसाय में कुछ लाभदायक की स्थिति बन सकती है।लव- जीवनसाथी और परिवारजनों के साथ शॉपिंग और मनोरंजन में खुशनुमा समय व्यतीत होगा। प्रेम संबंधों में भी नज़दीकियां बढ़ेंगी।स्वास्थ्य- आपकी व्यवस्थित दिनचर्या और खान-पान स्वस्थ रखेंगे। मानसिक रूप से भी प्रफुल्लित महसूस करेंगे।भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6

*कर्कः*पॉजिटिव- आपकी लगन और हिम्मत से किए गए कार्य का उचित परिणाम मिलने वाला है। आज बच्चे की पढ़ाई से संबंधित किसी समस्या का हल निकलने से बहुत अधिक सुकून मिलेगा। आज पुराने मतभेदों का भी निवारण हो सकता है।नेगेटिव- किसी अन्य व्यक्ति पर आंखें मूंदकर विश्वास करना नुकसानदायक हो सकता है। बेहतर होगा कि खुद पर भरोसा रखें। सही समय पर सही निर्णय लेना ही उचित होता है। कोई भी निर्णय लेने में ज्यादा सोच-विचार न करें, अन्यथा समय हाथ से निकल भी सकता है।व्यवसाय- कुछ न कुछ रुकावटें रहेंगी। इस समय अपने व्यवसाय पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। समय रहते परिस्थितियां अनुकूल भी हो जाएंगी। आय में स्थिरता बनी रहेगी। ऑफिस का माहौल सुकून भरा रहेगा।लव- पति-पत्नी के संबंधों में मनमुटाव का नकारात्मक प्रभाव रहेगा। इसलिए एक-दूसरे के लिए प्रेम रखें।स्वास्थ्य- शारीरिक और मानसिक रूप से थकान हावी रहेगी। समय-समय पर उचित आराम भी लेते रहें।भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 1

*सिंहः*पॉजिटिव- आत्म मनन और आत्मनिरीक्षण करने का समय है। अपनी कुशलता और समझदारी से किसी काम के उत्तम परिणाम हासिल कर पाएंगे। ग्रह स्थिति आपको किसी भी परिस्थिति में हल निकालने की शक्ति प्रदान कर रही है।नेगेटिव- समय अनुसार अपने व्यवहार और दिनचर्या में परिवर्तन करना बहुत जरूरी है। किसी बात पर अड़ जाना या जिद करना उचित नहीं है। अनावश्यक खर्च पर अंकुश लगाना जरूरी है।व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी है। हालांकि आज कोई महत्वपूर्ण डील होने से मन प्रसन्न रहेगा। कोई रुका हुआ काम किसी राजनीतिक व्यक्ति की मदद से हल हो सकता है।लव- दांपत्य जीवन में उचित तालमेल बनाकर रखने से घर की व्यवस्था भी उत्तम रहेगी। प्रेम संबंध मर्यादित और विश्वास पूर्ण बने रहेंगे।स्वास्थ्य- छोटी-छोटी बातों पर तनाव लेने की आदत में सुधार करें और सकारात्मक बने रहें। दर्द और माइग्रेन की समस्या परेशान कर सकती है।भाग्यशाली रंग- गुलाबी भाग्यशाली अंक- 6

*कन्याः*पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से अपने लक्ष्य के लिए की गई मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलने वाले हैं। पारिवारिक और सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान अवश्य दें। इससे आपका मान-सम्मान बना रहेगा। परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी।नेगेटिव- दिन की शुरुआत में तनाव की स्थिति रह सकती है। दोपहर बाद परिस्थितियां संभलने भी लगेंगी। निवेश संबंधी गतिविधियों पर जल्दबाजी न करें। दूसरों के कार्यों में हस्तक्षेप न करें, इसका नकारात्मक प्रभाव आपके मान- सम्मान पर भी पड़ेगा।व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यप्रणाली में सुधार आएगा, लेकिन बनते कार्यों में कुछ बाधाएं भी आ सकती हैं। तनाव न लें, अपनी सूझबूझ से समस्याओं का समाधान निकाल लेंगे। इस समय बाहरी संपर्कों से बिजनेस मिलने की संभावना है।लव- पारिवारिक माहौल सकारात्मक बना रहेगा। मांगलिक कार्य संबंधी योजना बनेगी।स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर और डायबिटिक लोग अपना विशेष ध्यान रखें। अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सजग रहने की जरूरत है।भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 7

*तुलाः*पॉजिटिव- खास आयोजन को लेकर उत्साह रहेगा, लेकिन बड़ी कामयाबी आसानी से नहीं मिलेगी। आध्यात्मिक कार्यों में आपका रुझान बढ़ेगा। मानसिक रूप से सुकून मिलेगा। किसी मित्र या फोन के माध्यम से कोई शुभ सूचना मिलेगी।नेगेटिव- बाहरी गतिविधियों में ज्यादा समय व्यतीत न करें, न ही ज्यादा मेलजोल रखें। भावुकता और उदारता के साथ साथ व्यवहारिक होना भी जरूरी है। ससुराल पक्ष के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें।व्यवसाय- जल्दी सफलता हासिल करने के चक्कर में बिना सोचे-समझे दूसरों की कार्यप्रणाली का अनुसरण न करें। कार्यस्थल में सभी काम अपनी निगरानी में ही करवाएं। किसी कर्मचारी द्वारा नुकसान होने की आशंका है। यह समय बहुत ही ध्यानपूर्वक अपने कार्यों को अंजाम देने का है।लव- घर के किसी अविवाहित सदस्य के लिए रिश्ता आ सकता है। प्रेम प्रसंगों में मधुरता रहेगी।स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। व्यवस्थित दिनचर्या और खानपान द्वारा आप स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे।भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 7

*वृश्चिकः*पॉजिटिव- अपनी मेहनत और कार्य क्षमता पर विश्वास रखने से आपको अनुकूल परिणाम हासिल होंगे। कहीं फंसे हुए पैसे की प्राप्ति भी हो सकती है। घर के रखरखाव और देखभाल संबंधी कार्यों में उचित समय व्यतीत होगा। वित्तीय मामलों में भी ध्यान रखें।नेगेटिव- युवा वर्ग अपने करियर को लेकर गंभीर रहें।लापरवाही और जल्दबाजी में किए गए कार्यों के प्रतिकूल परिणाम मिलेंगे। इसलिए व्यवस्थित ढंग से और सोच-समझकर अपने कार्यों को निपटाने का प्रयास करें।व्यवसाय- वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान दें। यह समय नई योजनाओं को बनाने के लिए अनुकूल नहीं है। इस समय फाइनेंस संबंधी कोई भी निर्णय न लें। कंप्यूटर, मार्केटिंग से जुड़े व्यवसाय में कुछ उपलब्धियां मिलेंगी।लव- वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे। प्रेम विवाह के इच्छुक लोगों को कोई समाचार मिल सकता है।स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। चिंता न करें। अपना इम्यून सिस्टम मजबूत बनाकर रखें।भाग्यशाली रंग-सफेद, भाग्यशाली अंक- 5

*धनुः*पॉजिटिव- आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। बिगड़े हुए संबंधों को सुधार लें। यह संबंध आपके लिए फायदेमंद होने वाले हैं। फोन या ईमेल से आज कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलेगी, जो कि बहुत ही लाभदायक साबित होगी।नेगेटिव- किसी पर भी विश्वास करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर सोच-विचार अवश्य करें। अन्यथा भावनाओं में आकर आप अपना नुकसान भी कर सकते हैं। व्यर्थ के खर्चों की अधिकता रहेगी। इस वजह से मन परेशान रहेगा।व्यवसाय- आज आय की स्थिति कुछ मध्यम रह सकती है। व्यवसायिक कार्यों को पूरा करने में आलस और लापरवाही बिल्कुल न करें। किसी संपर्क सूत्र द्वारा उचित ऑर्डर भी मिल सकता है। सरकारी सेवारत लोग अतिरिक्त कार्यभार की वजह से तनाव में रहेंगे।लव- पति-पत्नी में भावनात्मक और विश्वास पूर्ण रिश्ता और अधिक गहरा होगा। प्रेम संबंधों में एक-दूसरे के लिए विश्वास रखना जरूरी है।स्वास्थ्य- मन में नकारात्मकता हावी रहेगी। मेडिटेशन और योगा पर कुछ समय अवश्य लगाएं और पॉजिटिव रहें।भाग्यशाली रंग-केसरिया,भाग्यशाली अंक- 9

*मकरः*पॉजिटिव- राजनीतिक और सामाजिक संपर्कों को और अधिक मजबूत करें। इनके द्वारा आपका कोई विशेष कार्य संपन्न हो सकता है। अपने कार्यों में खुशनुमा समय व्यतीत होगा। युवाओं को अपने किसी प्रोजेक्ट में उचित सफलता मिलेगी।नेगेटिव- किसी पारिवारिक समस्या को लेकर माहौल तनावपूर्ण रहेगा। धैर्य और शांति से समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करें। फालतू बातों में समय व्यर्थ खर्च न करके अपने लक्ष्य पर ध्यान रखें। इस समय कहीं भी आवाजाही करना उचित नहीं है।व्यवसाय- व्यवसाय से संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण काम करने के लिए अभी इंतजार करें और इस समय वर्तमान कार्यों पर ही अपना ध्यान दें। सरकारी नौकरी के कार्यों की अधिकता रहेगी, लेकिन आप अपनी योग्यता और कार्य क्षमता काम समय पर पूरा करने में सक्षम भी रहेंगे।लव- पारिवारिक व्यवस्था आपसी सामंजस्य से शांति पूर्ण बनेगी। प्रेम संबंधों में भी नज़दीकियां बढ़ेंगी।स्वास्थ्य- अपने स्वास्थ्य के लिए लापरवाही न बरतें। देसी चीजों का सेवन करें। चेस्ट से संबंधित कुछ दिक्कत महसूस हो सकती है।भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9

*कुंभः*पॉजिटिव- मित्रों से कई दिलचस्प जानकारियां हासिल होंगी। घर के वरिष्ठ सदस्यों के साथ कई मुद्दों पर विचार विमर्श होगा। कई समस्याओं का समाधान भी मिलेगा। अपने काम के अलावा दूसरे क्षेत्रों में भी रुचि रहेगी।नेगेटिव- रुके हुए कार्यों को व्यवस्थित करने में बहुत अधिक मेहनत रहेगी। कुछ ऐसे खर्चे भी आएंगे, जिनमें कटौती करना भी संभव नहीं होगा। इस समय कोई भी काम करते समय शांतिपूर्ण तरीका अपनाएं।व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कार्यों के लिए समय अनुकूल है। इसका सदुपयोग करें। पार्टनर के साथ उचित सामंजस्य बनाकर रखें। हालांकि इस समय नौकरी और व्यवसाय में माहौल को अनुकूल बनाने के लिए बहुत ही सूझबूझ से काम लेना होगा।लव- पति-पत्नी व्यर्थ के वाद-विवाद में उलझने की बजाय शांति पूर्ण माहौल बनाकर रखें। युवा वर्ग प्रेम संबंधों को लेकर काफी गंभीर और ईमानदार रहेंगे।स्वास्थ्य- अपनी क्षमता से अधिक मेहनत न करें। बेहतर होगा कि उचित आराम लें और खान-पान व्यवस्थित रखें।भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8

*मीनः*पॉजिटिव- किसी प्रिय मित्र के साथ काफी समय बाद बातचीत होने से खुशी मिलेगी, और किसी विशेष मुद्दे पर विचार विमर्श भी होगा। अपनी दिनचर्या से कुछ समय निकालकर सेवा संस्थान के साथ जुड़ें। इससे आपको सुकून मिलेगा।नेगेटिव- किसी दुखद घटना से भावनात्मक रूप से अपने आपको कमजोर महसूस करेंगे। किसी भी प्रकार के वाद-विवाद और तर्क-वितर्क की स्थिति से दूर रहें। विद्यार्थी और युवा वर्ग अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र चित्त रहें।व्यवसाय- तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई विशेष उपलब्धि मिलने वाली है। ऑफिस अथवा व्यवसाय में सहयोगियों के साथ संबंधों में खटास न आने दें। अन्यथा इसका प्रतिकूल प्रभाव आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा।लव- घर में नवीन वस्तुओं की ऑनलाइन खरीदारी संभव है। पारिवारिक सदस्यों के बीच खुशनुमा संबंध रहेंगे। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी।स्वास्थ्य- व्यवस्थित दिनचर्या रखने से पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर होंगी। आप स्वस्थ महसूस करेंगे।भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3

Related posts

आज का राशिफल

Bundeli Khabar

जानें आज का राशिफल

Bundeli Khabar

जानिए कैसा होगा आपका दिन: आज का दिन

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!