23.8 C
Madhya Pradesh
September 12, 2024
Bundeli Khabar
Home » कृष्णा चौहान ने किया ‘राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022’ का सफल आयोजन
महाराष्ट्र

कृष्णा चौहान ने किया ‘राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022’ का सफल आयोजन

संतोष साहू,

अभिजीत राणे, डॉ सुनील बालीराम गायकवाड़, एसीपी बाजीराव महाजन, डॉ परीन सोमानी, आरती नागपाल, एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा, अनिल नागरथ, डिज़ाइनर डॉ भारती छाबड़िया, दिलीप सेन, सुजाता मेहता, कॉमेडियन वीआईपी और एहसान कुरैशी सहित कई हस्तियों की रही उपस्थिति

मुम्बई। 20 जुलाई 2022 को भव्य रूप से “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022” का आयोजन कृष्णा चौहान ने मुम्बई के अंधेरी स्थित मेयर हॉल में किया। केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन लोगों का सम्मान किया गया जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा का उल्लेखनीय कार्य किया है। डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में अभिजीत राणे, डॉ सुनील बालीराम गायकवाड़, एसीपी बाजीराव महाजन, डॉ परीन सोमानी, आरती नागपाल, एक्शन डायरेक्टर और एक्टर टीनू वर्मा, अनिल नागरथ, डिज़ाइनर डॉ भारती छाबड़िया, दिलीप सेन, सुजाता मेहता, कॉमेडियन वीआईपी और एहसान कुरैशी सहित कई हस्तियों की उपस्थिति रही। इस अवार्ड शो में सिमरन आहूजा ने शानदार एंकरिंग की।

इस अवसर पर अभिजीत राणे ने कहा कि कृष्णा चौहान को हम सब मोटिवेट करने आए हैं। पिछले 4 साल से वह लोगों को सम्मान दे रहे हैं। वह निर्माता निर्देशक भी हैं उनके नए प्रोजेक्ट्स के लिए बहुत बहुत बधाई।

डॉ सुनील बालीराम गायकवाड़ ने कहा कि मैं कृष्णा चौहान को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमें इस बेहतरीन कार्यक्रम में बुलाया। वह 20 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। कोविड काल के दौरान उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंदों को राशन किट बांटा बल्कि सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने भगवतगीता भी लोगों को दिया।

आयुर्वेदाचार्य प्रकाशजी टाटा, जो मध्यप्रदेश से अवार्ड लेने पहुंचे, उन्होंने कृष्णा चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन्होंने हर अवार्ड शो की तरह राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022 का सफल आयोजन किया। युवा बिज़नेसमैन योगेश ने डॉ कृष्णा चौहान का शुक्रिया अदा किया।  शो में शिरीन फरीद ने अपना डांस पेश किया जो सभी को पसन्द आया।

राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022 से जिन हस्तियों को सम्मानित किया गया उनमें डॉ सुनील साठे, आयुर्वेदाचार्य डॉ प्रकाश टाटा, डॉ सुनील बालीराम गायकवाड़, दिव्यांशु चौधरी, राजकुमार शर्मा, अजय मिश्रा, रूपा बावेश दोषी, ऋषभ पवार, सागर विश्वडिया, दीनदयाल मुरारका का नाम उल्लेखनीय है। डांसर सिया द्वारा डांस परफॉर्मेंस पेश किया गया।

डांसर सिया और शिरीन फरीद को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सुंदरी ठाकुर, डॉ भारती छाबड़िया, सोशल वर्कर आराधना सोलंकी को भी राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आराधना सोलंकी ने डॉ परीन सोमानी व दिलीप सेन का विशेष सम्मान किया।

एक्टर श्यामलाल (भय्या जी स्माइल फेम), सोमस क्रिएशन, योगेश भान, नाफ़े खान, सुजाता मेहता, एसीपी बाजीराव महाजन, पुनीत वोरा, असमा कपाड़िया (सोशल एक्टिविस्ट), डॉ अर्चना देशमुख को भी सम्मानित किया गया। डॉ एस के टांक की ट्रॉफी राजू टांक को प्रदान की गई। पंकज भट्ट, राजकुमार शर्मा, प्रभु मंगलदास, टीनू वर्मा, आरती नागपाल, अनिल नागरथ, ऋषभ पवार, कॉमेडियन वीआईपी, एहसान कुरैशी, ज़ीनत एहसान कुरैशी, जय कुमार को भी राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022 मिला। इस अवसर पर कृष्णा चौहान ने कई पत्रकारों, फोटोग्राफर को भी सम्मान से नवाजा।

गौरतलब बात है कि कृष्णा चौहान 2 अक्टूबर 2022 को महात्मा गांधी रत्न अवार्ड का आयोजन भी करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि कृष्णा चौहान अपनी अगली हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ की शूटिंग भी जल्द शुरू करने जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि कृष्णा चौहान न सिर्फ एक बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड फंक्शन करने के मामले में आगे रहते हैं।  आपको बता दें कि कृष्णा चौहान का हिंदी अल्बम ‘ज़िक्र तेरा’ हाल ही में रिलीज हुआ है और उनकी हिंदी फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ नेक्स्ट माह फ्लोर पर जाने वाली है, इसके संगीतकार दिलीप सेन हैं।

Related posts

एक्शन ड्रामा से भरपूर कार्टेल का पोस्टर हुआ जारी

Bundeli Khabar

9 लाखाचे लाचेचे प्रकरण

Bundeli Khabar

राय बंधुओं को मिला साहित्य अकादमी पुरस्कार

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!