34.8 C
Madhya Pradesh
May 4, 2024
Bundeli Khabar
Home » एजुकेशन सिस्टम में काले घोटाले का करने पर्दाफाश करेगी वेबसीरीज ‘शिक्षा मंडल’!
मनोरंजन

एजुकेशन सिस्टम में काले घोटाले का करने पर्दाफाश करेगी वेबसीरीज ‘शिक्षा मंडल’!

एजुकेशन सिस्टम में काले घोटाले का करने पर्दाफाश करेगा वेबसीरीज ‘शिक्षा मंडल’! गौहर खान, गुलशन देवया और पवन मल्होत्रा की है भूमिका

संतोष साहू,

मुम्बई। एक के बाद एक लगातार ब्लॉकबस्टर हिट सीरीज ‘आश्रम, मत्स्य कांड और कैंपस डायरीज’ देने के बाद अब MX Player लेकर आ रहा है ‘शिक्षा मंडल’ एक हार्ड-हिटिंग कहानी जो सच्ची घटना पर आधारित है और भारत में एजुकेशन सिस्टम में हो रहे घोटाले को दर्शायेगा।

शिक्षा मंडल-पावर पैसे का …जो शिक्षा केन्द्र में हो रही मक्कारी, घोटाला, धोखा और आपराधिक षणयंत्र को उजागर करेगी जिसकी चपेट में आज के युवा विद्यार्थी और उनके अनजान मां-बाप आ रहे हैं। MX की इस ओरिजनल सिरीज़ को डायरेक्ट कर रहे हैं सईद अहमद अफ़ज़ल और इसमें खास भूमिका में दिखाई देंगी गौहर खान। इसके अलावा एक्टर गुलशन देवया और पवन मल्होत्रा भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे।

गौहर खान इसमें एक सख्त पुलिस अफसर का रोल कर रही हैं वहीं गुलशन देवैया, एक मेहनती युवा आदमी का किरदार निभा रहे हैं जो अपने परिवार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एक कोचिंग सेंटर चलाता है। पवन मल्होत्रा बने हैं बैड मैन जो इन सारे काली करतूतों और गैरकानूनी हलचल के पीछे का मास्टर माइंड हैं। सामाजिक रूप से प्रासंगिक आधार और समान रूप से प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ, दर्शक, सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक दिलचस्प कहानी, देखने की उम्मीद कर सकते हैं।
इसकी पुष्टि करते हुए, MX Player के चीफ कंटेंट ऑफिसर गौतम तलवार ने कहा, “हमें अपनी आगामी सामाजिक थ्रिलर, शिक्षा मंडल का पहला लुक साझा करते हुए खुशी हो रही है। MX के जरिये हम भारत की सबसे प्रामाणिक कहानियों को बताने और अपने दर्शकों के लिए भरोसेमंद, और वास्तविक कहानी लाने का प्रयास करते हैं और शिक्षा मंडल एक और श्रृंखला है जो इन सभी दायरें में न्याय करती है।

Related posts

भोजपुरी सिनेमा के पितामह कुणाल सिंह ‘राष्ट्रीय अटल सम्मान’ से सम्मानित

Bundeli Khabar

कसीम हैदर कसीम को मिला दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड

Bundeli Khabar

आर माधवन अभिनीत ‘धोखा – राउंड डी कॉर्नर’ का टीजर थिएटर में जारी

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!