बिजावर/संवाददाता
बिजावर विधानसभा से विधायक राजेश शुक्ला ने एक बार फिर से दल बदल कर भाजपा का दामन थामा है समाजवादी पार्टी के टिकिट से चुनाव लड़ कर विधायक बने राजेश शुक्ला ने आज एक निर्दलीय एवं एक बसपा से विधायक के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं, बर्ष 2018 में कांग्रेस से टिकिट न मिलने के कारण राजेश शुक्ला ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी, जिसके बाद आज एक बार फिर से पाली बदल कर भाजपा में शामिल हो गए हैं।
ज्ञात हो कि राजेश शुक्ला ने पूर्व में बिजावर विधानसभा से कांग्रेस के टिकिट से चुनाव में ताल ठोका था किंतु उस चुनाव में शिकस्त का सामना करना पड़ा था जिसके बाद बर्ष 2018 में समाजवादी पार्टी में शामिल हो कर बिजावर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी को शिकस्त दी थी, अब देखने वाली बात यह है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा किस पर अपना दाव खेलती है या फिर वर्तमान विधायक को ही एक बार फिर से टिकिट देती है अगर ऐसा हुआ तो पार्टी को स्थानीय स्तर पर विरोध का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि भाजपा में पूर्व से ही बरिष्ठ नेताओ की लंबी लाइन लगी हुई है।