25.2 C
Madhya Pradesh
March 18, 2025
Bundeli Khabar
Home » श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ में भक्त हूए कृष्णमय
धर्म

श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ में भक्त हूए कृष्णमय

पाटन/संवाददाता
पाटन नगर के समीप ग्राम बड़ैया खेड़ा में तिवारी परिवार के सौजन्य से चल रहा श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ में भक्त कृष्ण भक्ति में सराबोर हो रहे हैं गत 29 तारीख से चल रही भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं की कथाएँ बार-बार श्रोताओं को भाव विभोर कर रहीं हैं।

आज भगवान श्री कृष्ण की लीला वर्णन का पांचवां दिन था जिसमें भागवताचार्य श्री गणेश प्रसाद दुबे जी के मुखारबिंद से भगवान की लीलाओं का वर्णन इस प्रकार किया जा रहा है कि मानो हम श्रीधाम वृंदावन में बैठे हों, महाराज जी के मुख से भगवान की लीलाओं का जो वर्णन किया जा रहा है कि श्रोतागण भक्ति गंगा में डूब जाते हैं। आज महाराज जी ने प्रेम का वास्तविक अर्थ का वर्णन किया।

ग्राम बड़ैया खेड़ा में रविन्द्र तिवारी जी के परिवार द्वारा कराए जाने वाले श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का यह द्वितीय बर्ष है तिवारी परिवार द्वारा यह ज्ञान गंगा यज्ञ अपने पिता जी की पुण्यतिथि पर उनकी याद में की जा रही है जिसमे ग्रामवासी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हो कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है।

Related posts

अति विशिष्ट महाशिवरात्रि रुद्राभिषेक व पूजन महाशिवरात्री साधना

Bundeli Khabar

बुंदेलखंड में 400 वर्ष प्राचीन हनुमान जी का रहली में सुनार नदी के किनारे बना दुर्लभ मंदिर

Bundeli Khabar

परमेश्वराची लक्षणे:ध्यान तज्ञ डॉ.दिपेश पष्टे

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!