पूरी रात जागने के बाद सुबह देने गई दुल्हन एग्जाम
जबलपुर/ब्यूरो
शादी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण होती है पर जबलपुर की सरला साहू ने सिद्ध कर दिया कि शादी से भी जरूरी शिक्षित होना है पूरी रात अपनी शादी में जगने के बाद सुबह सरला साहू एग्जाम देने डीएन जैन कॉलेज पहुंच गई और अपना एग्जाम दिया सरला साहू ने एक अलग मिसाल पेश की है।
सरला इस साल बीए फाइनल ईयर का पेपर दे रही है. सरला का कहना है कि शादी लाइफ का जरूरी पाठ है, लेकिन शिक्षित होना उससे ज्यादा जरूरी है. सरला कहती है कि शिक्षा वह हथियार है, जिसकी बदौलत पूरी जिंदगी बदली जा सकती है. सरला का कहना है कि शिक्षा वह माध्यम है जिसकी बदौलत पूरी लाइफ बदली जा सकती है. सरला कहती कि शिक्षा हमें आगे बढ़ने के लिए बेहतर मौका देती है. सरला का सपना आगे पैथोलॉजिस्ट बनने का है. सरला ने बताया कि जब उसने दसवीं पढ़ने की इच्छा जाहिर की है, तो घर वालों ने मना किया. लेकिन उसके बाद सरला ने हिम्मत नहीं हारी और दसवीं का प्राइवेट फॉर्म भर के परीक्षा दी, तो वह फर्स्ट डिवीजन से पास हुई. जिसके बाद घरवालों का भरोसा उसके प्रति और बढ़ा. उसके 1 साल बाद सरना ने इसी तरह 12वीं का भी प्राइवेट पेपर देकर पहला स्थान हासिल किया, फिर यहां से सरला के पढ़ाई का सिलसिला आगे निकल पड़ा. जो अभी भी जारी है