28.6 C
Madhya Pradesh
October 13, 2024
Bundeli Khabar
Home » मर्डर: बदमाशों द्वारा चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या
क्राइम

मर्डर: बदमाशों द्वारा चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या

कैंट थाना क्षेत्र के शीला टॉकीज के पास हुई युवक की हत्या क्षेत्र के बदमाश युवकों द्वारा की गई चाकुओं से गोदकर हत्या

जबलपुर/ब्यूरो

जबलपुर के कैंट थाना क्षेत्र में शीला टॉकीज के पास सगे भाइयों ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर एक युवक के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और उसे बाहर पकड़ कर जान से खत्म कर दिया|हत्या की वारदात को अंजाम देकर सभी हमलावर भाग गए| पुलिस ने दो को दबोच लिया है|

कैंट थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार शीला टॉकीज के पास निवासी 26 वर्षीय गोलू राजपूत अपनी मां राधाबाई के साथ घर पर था|तभी रविवार 1 मई कि रात उसी के मोहल्ले में रहने वाले सगे भाई पप्पू और आशु अपने तीन साथियों साहिल शंभू एवं पंडा के साथ लाठी चाकू आदि लेकर गोलू के घर में घुस गए| सभी ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करते हुए घर में तोड़फोड़ कर दी|

आरोपियों के मंसूबे भापकर गोलू उसकी मां पीछे वाले कमरे में छुप गए लेकिन जब आरोपी दरवाजा तोड़ने लगे तो गोलू पीछे वाले दरवाजे को खोलकर घर के बाहर भाग गया| लेकिन तभी पीछे से हमलावरों ने उसे दबोच लिया और लाठी डंडे से बुरी तरह पीटकर भाग गए|जिससे गोलू की मौत हो गई |

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया है, बाकी फरार तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है| वहीं पूरे मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर मोहल्ले के पांच युवकों द्वारा उनके बेटे गोलू की हत्या की गई है चाकू से वार करते हुए पांचों आरोपियों द्वारा इस हत्या को अंजाम दिया गया है कई बार पहले भी उन्होंने मामले की शिकायत कैंट पुलिस को की थी पर पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की जाती थी जिसका अंजाम यह हुआ कि उनके बेटे की हत्या क्षेत्र के बदमाशों द्वारा कर दी गई अगर समय रहते पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई कर लेती तो इस प्रकार की घटना सामने नहीं आती और उन्हें अपने बेटे की जान से हाथ गबाना पड़ता।

Related posts

सिर कटी लाश की हत्या की गुत्थी सुलझी

Bundeli Khabar

दुष्कर्म: महिला वकील के साथ कांग्रेस नेता ने किया दुष्कर्म

Bundeli Khabar

गैंगरेपः नाबालिग से 33 ने किया सामूहिक दुष्कर्म, 28 गिरफ्तार

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!