छीने हुए 9 हजार रूपए में से 25 सौ की यह पुलिस ने बरामद
जबलपुर/ब्यूरो
जबलपुर की गढ़ा पुलिस ने एलआईसी के पास लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों द्वारा एक सब्जी व्यापारी के साथ चाकू अड़ा कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था पुलिस ने आरोपी मोहम्मद नियाज और राज कश्यप को गिरफ्तार किया है गढ़ा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लुटे हुए 9 हजार में से 25 सो रुपए बरामद किए हैं वही मामले में गढ़ा थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त सीसीटीवी के आधार पर की गई है घटना का सीसीटीवी फुटेज निकाला गया था जिसके आधार पर गाड़ी नंबर का पता पुलिस को चल गया था जिसके बाद से ही आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही थी दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत दोनों आरोपियों पर मामला पंजीबद्ध किया है।