जबलपुर/ब्यूरो
हाल ही में मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला खाद्य अधिकारी नुजहत बाकई ने 23 मार्च को हुए वीडियो कोनफ्रेंसिंग के जरिए,गेहूं उपार्जन और उसके विक्रय पद्धति को लेकर कई बड़े खुलासे किये है।मीडिया से हुए इस सवाल और जवाब के सिलसिले में उन्होंने गेहूं के क्षेत्र में तकनीकी विस्तार करने और उसके उपार्जन की सुविधाओं को बढ़ाने की बात कही है।
वहीं जिला खाद्य अधिकारी ने जन संभाग की खरीदी की टुकड़ियों के बारे में विस्तार पूर्वक मीडिया को बताया,जहां उन्होंने कहा कि,हम सरकार द्वारा इस आधारित पूरे 123 गेहूं उपार्जन को पूर्णत:3 भागों में विभाजित करेंगे,जिसमें से कुछ हिस्सा साइलो की ओर जाएगा,वहीं कुछ हिस्सा समितियों के पास रहेगा,वहीं कुछ हिस्सों को वेयरहाउस में भेजने की बात भी जिला खाद्य अधिकारी नुजहत बाकई ने इस बातचीत में कहीं हैं।