23.8 C
Madhya Pradesh
September 12, 2024
Bundeli Khabar
Home » ठगी: सरकारी जमीन को अपना बता कर बेचने वाला नटवरलाल गिरफ्तार
मध्यप्रदेश

ठगी: सरकारी जमीन को अपना बता कर बेचने वाला नटवरलाल गिरफ्तार

जबलपुर/ब्यूरो

जबलपुर पुलिस ने शासकीय भूमि को अपना बता कर बेचने वाले एक जालसाज के खिलाफ पुलिस थाने में मामला पंजीबद्ध किया गया है।  पुलिस जालसाज की पतासाजी में लग गयी है। जबलपुर सहित मध्यप्रदेश में जमीन को फर्जी तरीके से हथियाने का काम जोरशोर से चल  रहा है।  एक ऐसा ही मामला जबलपुर के ओमती थाने में दर्ज किया गया है। 

एसआई विपिन तिवारी ने बताया कि की गोरखपुर इलाके में रहने वाले मनोज पांडे ने ओमती थाना में एक लिखित शिकायत दी है जिसमे बताया गया है की उसकी मुलाक़ात नरेंद्र अवस्थी नामक बिल्डर से हुयी थी।  भूमि खरीदने के लिए बिल्डर ने पीड़ित को हाथीताल में एक 800 वर्गफुट का प्लाट दिखाया था और कहा था की इस प्लाट का मालिक मैं हूँ।  बिल्डर के झांसे में आकर पीड़ित मनोज पांडे ने उस  प्लाट खरीद लिया था।  प्लाट ख़रीदे से पहले बिल्डर को पीड़ित ने 2 मार्च 2013 को 3 लाख रुपये देकर एग्रीमेंट किया था और 16 अप्रैल 2013 को प्लाट की रजिस्ट्री कराने के पूर्व 11 लाख रुपये दिए थे। पीड़ित जब प्लाट पर भवन निर्माण का कार्य करवा रहा था तब उसका भवन निर्माण का कार्य रुकवा दिया गया। जानकारी लेने पर जेडीए से पता  चला की बिल्डर नरेंद्र अवस्थी द्वारा प्लाट की रजिस्ट्री फर्जी दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी की गई है।  पीड़ित ने जब आरोपी बिल्डर से अपनी जमीन के दस्तावेज के बदले जब रुपये मांगे तो आरोपी बिल्डर ने रुपये देने से मना  कर दिया।  पीड़ित ने अपने साथ हुयी धोखाधड़ी को लेकर पुलिस थाने में पंजीबद्ध की है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश कर रही है। 

Related posts

कागज पर खीर और हाथ में पूड़ी: मध्यान्ह भोजन में बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़

Bundeli Khabar

राजसात वाहनों की 20 जुलाई को होगी नीलामी

Bundeli Khabar

कलेक्टेर के निर्देश सभी विभाग प्रमुख बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आएं

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!