रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की छात्रा ने अपने ही प्रोफेसर के खिलाफ लिखाई छेड़छाड़ की शिकायत, सिविल लाइन थाना पुलिस ने दर्ज किया प्रोफेसर के खिलाफ मामला
जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (rdvv) के एक अतिथि शिक्षक ने चित्रकूट टूर के दौरान एक छात्रा के साथ छेड़खानी की है| इस बात की शिकायत छात्रा ने टूर से लौटने के बाद सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है| सिविल लाइन थाना पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर अग्रिम विवेचना के लिए केस डायरी सतना जिला भेज दी है|
पुलिस ने बताया कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए टूर पर चित्रकूट ले जाया गया था| जहां उनके साथ विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षक रज्जन द्विवेदी भी गए थे| टूर में शामिल एक छात्रा ने रज्जन पर छेड़खानी करते हुए अनुचित तरीके से छूने का प्रयास करने एवं मोबाइल पर आपत्तिजनक चीजें दिखाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है|
साथ ही मोबाइल पर भी अश्लील मैसेज भेजने की बात कही है| पुलिस ने पीड़ित छात्रा की रिपोर्ट पर आरोपी अतिथि शिक्षक रज्जन द्विवेदी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घटनास्थल सतना जिले का होने के कारण केस डायरी अग्रिम जांच के लिए सतना भेज दी है|