15.6 C
Madhya Pradesh
January 26, 2025
Bundeli Khabar
Home » लूट करने घर मे घुसे लुटेरे,बस्तीवालो ने दबोचा
क्राइम

लूट करने घर मे घुसे लुटेरे,बस्तीवालो ने दबोचा

पुलिस के किया हवाले,कट्टा जब्त

मदन महल थाना क्षेत्र एमएलबी स्कूल के पीछे जेडीए क्वार्टर में हाथ मे कट्टा लिए कुछ लुटेरे एक घर मे घुस गए वही घर वालों के हंगामे के बाद लूट की घटना नही हो पाई,मौके ए वारदात पर क्षेत्रीयजनो ने दो लुटेरों को पकड़ लिया वही कार में इंतजार कर रहे दो लुटेरे शोर सुनकर मौके से भाग निकले,पकड़े गए दोनों लूटेरों की क्षेत्रीयजनो ने पहले तो जमकर धुनाई की जिसके बाद सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों लुटेरों को मय कट्टा सहित गिरफ्तार कर लिया।

जहा संदीप महावत के अनुसार उनकी किराने की दुकान है पिता किराने की दुकान गए हुए थे,वही सभी नीचे बैठे हुए थे ऊपर के कमरे में ताला लगा हुआ था,वही भतीजा जब ऊपर वाले कमरे में गया तो 2 लोगो को देखकर नीचे भाग कर आ गया इतने में पिताजी भी आ गए वही ऊपर जाकर देखा दो लोग हाथ मे कट्टा लिए हुए थे और अलमारी का ताला तोड़कर उसमे रखे सोने चाँदी के जेवर और नगदी बैग में भरकर भागने लगे,वही उनको रोकने की कोशिश की तो उन्होंने ने पिताजी के साथ आये भतीजे पर कट्टा अड़ा दिया,और नीचे भागने लगे जहाँ भतीजे ने गमला उठाकर लुटेरों की ऊपर फेका ,तो वह लड़खड़ा गए वही शोर सुनकर क्षेत्रीयजनो ने उन्हें दबोच लिया,

वही संदीप महावत ने बताया की उनके दो साथी बाहर खड़े थे जिन्हें लुटेरों ने बैग फेक कर दे दिया,जहा बैग लेकर साथी लूटेरे कार लेकर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों लूटेरों को अपनी गिरिफ्त में लेकर थाने लेकर आई जहाँ लूटेरो से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है,।

वही पकड़े गए लूटेरों के संबंध में थाना प्रभारी मदन महल का अटपटा बयान सामने आया है थाना प्रभारी का कहना है की बस्तीवालों ने दो युवकों को पकड़ा जो कबाड़ी का काम करते है कबाड़ बीनने के दौरान क्षेत्रीयजनो ने उन्हें लुटेरे समझा और मारपीट कर भगा दिया।

अगर थाना प्रभारी की बात माने तो कबाड़ का काम करने वाले युवको के पास कट्टा कहा से आया साथ ही पकड़े गए लुटेरों के पाश भेस बदलने के लिए समाग्री भी पाई गई,ऐसे में थाना प्रभारी का ऐसा बयान सोचनीय है।

Related posts

मीरा भाईंदर–वसई विरार क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार।

Bundeli Khabar

बिजावर की बंटी-बबली की जोड़ी को पकड़ने में पुलिस नाकाम

Bundeli Khabar

कट्टे की नोंक पर लूट

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!