15.4 C
Madhya Pradesh
December 12, 2024
Bundeli Khabar
Home » रेत व्यवसायी के अपहृत बेटे का जंगल में शव मिलने से मचा हड़कंप
क्राइम

रेत व्यवसायी के अपहृत बेटे का जंगल में शव मिलने से मचा हड़कंप

जबलपुर/ब्यूरो

गोसलपुर थाना अंतर्गत शंकर नगर से 7 दिन पहले रेत व्यवसायी के अपहरण हुए बेटे का कंकाल घर से महज एक किलो मीटर की दूरी पर जंगल में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है,वही मौके पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए नर कंकाल हो चुके मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है,

गौरवतलब है की 2 मार्च को शाम 6 बजे के करीब राहुल सिंह जो आंशिक विकलांग है वह पास में ही रहने वाले दोस्तो से मिलने गया हुआ था,वही शाम 7 बजे के करीब राहुल के चाचा को राहुल के ही फ़ोन से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर राहुल को अगवा किये जाने की बात कहते हुए 15 लाख रुपये की फिरौती माँगी गयी,उसके बाद अपहरण कर्ताओं ने राहुल का फ़ोन बंद कर दिया,

जिसके बाद परिजनों द्वारा राहुल के अगवा होने की जानकारी पुलिस को दी गयी वही पुलिस के आला अधिकारियों सहित तमाम पुलिस बल मामले की जाँच में जुटा हुआ था,लेकिन 7 दिन बाद जहा हृदय नगर के लगे जंगल की एक खोह में बकरी चराने वाले चरवाहे ने कंकाल देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी वही पुलिस ने राहुल के परिजनों को शिनाख्ती के लिए बुलाया जहा परिजनों ने कपड़े और जूते के आधार पर शव की पहचान राहुल के रूप में की गई।

नही किया गया दुबारा फ़ोन

वही 15 लाख की फिरौती मांगने के बाद अपहरण कर्ताओं ने दुबारा परिजनों से फिरौती के लिए संपर्क नही किया जिसके चलते पुलिस का एंगल पुरानी रंजिश पर भी जाकर टिक रहा है,

आला अधिकारी व एफएसल की टीम द्वारा घटना स्थल की बारीकी से जांच की गई साथ ही मौके पर मिले साक्ष्य पुलिस के द्वारा एकत्रित किये गए है,जहा पुलिस पहली बनी गुत्थी को सुलझाने को लेकर पूरा दम खम लगाने में जुटी हुई है।

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
जैसे ही राहुल की मौत की ख़बर परिजनों को लगी उनका रो रो कर बुरा हाल है,राहुल की माँ बदहवास होकर बार बार बेहोश हो जा रही है,वही इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।

Related posts

मंदिर प्रांगण में मिला पुजारी का शव

Bundeli Khabar

नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म

Bundeli Khabar

हत्या: पति,पत्नी और बहू की एक साथ उठी अर्थी

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!