मंत्री बृजेंद्र सिंह ने की श्री जटाशंकर धाम में सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा
बिजावर /संवाददाता
प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेंद्र सिंह ने गुरुवार को शिव धाम श्री जटाशंकर धाम पहुंच कर भगवान श्री का अभिषेक किया । न्यास के सचिव सुरेन्द्र तिवारी ने बताया कि सपरिवार शिव धाम पहुंचे प्रदेश सरकार के खनिज मंत्री मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेंद्र सिंह ने लोक न्यास की मांग पर शिव धाम में सामुदायिक भवन के लिए डीएमएफ से 5 लाख रुपए दिलाए जाने की घोषणा की।
आपको बतादें कि मंत्री जी विगत दिनों जब श्री जटाशंकर धाम आए थे तो न्यास के सचिव सुरेन्द्र तिवारी ने सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु पांच लाख रुपए की मांग की थी, आज पुनः अपनी उसी मांग को दोहराया तो तुरंत ही मंत्री ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों पांच लाख रुपए की राशि जटाशंकर धाम के लिए देने हेतु निर्देश दिए।
मंत्री सिंह ने कहा कि न्यास की सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक भवन की कार्य योजना बेहद सराहनीय है। श्री सिंह ने न्यास की कार्य व्यवस्थाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। साथ न्यास द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की।
इस दौरान एसडीएम राहुल सिलाड़िया, अरविंद अग्रवाल राकेश धतरा ,पुजारी राम अवतार तिवारी ,अशोक तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।