जबलपुर के आधार ताल थाने में दर्ज हुआ नाबालिक के साथ छेड़छाड़ का मामला
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
जबलपुर/ब्यूरो
जबलपुर नगर के अधारताल थाने में नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है इस पूरे मामले को लेकर शुक्रवार की रात थाने में शिकायत बच्चियों के मां-बाप की तरफ से कराई गई जिसमें अधारताल थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर उषा विश्वकर्मा ने बताया कि शुक्रवार को दो नाबालिक लड़कियां माता पिता के साथ थाने पहुंची कथा अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि एमआईजी आनंद नगर अंजुमन स्कूल के पास रहने वाले 31 वर्षीय वसीम खान पिता हाजी यामीन खान ने उन्हें काम पर रखा था मगर इस दौरान उनके साथ गंदी हरकतें की जाती रही थी बच्चियों ने पुलिस को बताया कि उनके साथ मारपीट छेड़छाड़ अभद्रता एवं अप्राकृतिक यौन संबंध भी स्थापित किए गए जिसको लेकर उन्होंने अधारताल थाने में अपनी शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई है इस पूरे मामले में सब इंस्पेक्टर उषा विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध 178 /22/ 354 का 342 294 506 509 आईपीसी एवं पास्को एक्ट 78 मध्य प्रदेश बाल श्रम अधिनियम 1970 की धारा 50 तथा बाल संरक्षण किशोर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है एवं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Home » नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments