29.4 C
Madhya Pradesh
May 2, 2024
Bundeli Khabar
Home » मतदान को लेकर खूनी संघर्ष: भाजपा और सपा आमने-सामने
उत्तरप्रदेश

मतदान को लेकर खूनी संघर्ष: भाजपा और सपा आमने-सामने

झांसी/ब्यूरो

जानकारी के मुताबिक चिरगांव बिठरी गांव की रहने वाली एक महिला ग्राम सिमथरी में वोट डालने के लिए गई, यहां उसे वोट डालने से रोक दिया गया, उससे कहा गया कि बिठरी में भी मतदान केंद्र है, इसलिए वह वहीं जाकर वोट डाले, लेकिन महिला सिमथरी में वोट डालने पर अड़ी रही। सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि वह महिला भाजपा को वोट डालने आई थी, जब सपा कार्यकर्ताओं ने उस महिला को वोट नहीं डालने दिया तो भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए, दोनों पक्षों में झड़प हुई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे, ईंट व पत्थर चलने लगे, इस घटना से मतदान प्रक्रिया रुक गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना में दोनों पक्षों के 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रित किया, विधानसभा चुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया के दौरान झांसी में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है, एक फर्जी मत को लेकर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हो गया, यह घटना झांसी से 30 किलोमीटर दूर चिरगांव थाना क्षेत्र में घटी, तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

Related posts

दहेज हत्या में पति सहित तीन को जेल भेजा

Bundeli Khabar

किसानों ने राष्ट्रपति के नाम थाना अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

Bundeli Khabar

एक्शन मोड़ में प्रतापगढ़ पुलिस: 12 घण्टे में दो मुठभेड़ 5 लोग हुए गिरफ्तार

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!