24.8 C
Madhya Pradesh
May 2, 2024
Bundeli Khabar
Home » खजुराहो के मंदिर देखते ही क्या कहा महामहिम राज्यपाल ने
मध्यप्रदेश

खजुराहो के मंदिर देखते ही क्या कहा महामहिम राज्यपाल ने

खजुराहो के मंदिर अद्भुत एवं भव्य : राज्यपाल श्री पटेल, राज्यपाल ने किये खजुराहो में मंदिर दर्शन

महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आज खजुराहो भ्रमण के दौरान पश्चिमी मंदिर समूह दर्शन की शुरुआत मतंगेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना से की। उन्होंने प्रदेश की जनता की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। मतंगेश्वर महादेव प्रांगण के मनोहारी मंदिर की स्थापत्य कला का मुआयना किया और चित्रण शैली की जानकारी ली। राज्यपाल ने पंचायतन शैली के मंदिर भगवान सूर्य को समर्पित चित्रगुप्त मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, नंदी मण्डप, बारह मंदिर में आत्मिक आस्था से पूजा-अर्चना की।

मंदिर दर्शन के बाद राज्यपाल ने विजिटर पंजी में लिखा कि- “खजुराहो के मंदिर अद्भुत एवं भव्य है। यहाँ की कलाकृतियाँ देखकर मन बहुत प्रसन्न हुआ। यहाँ उत्तम रख-रखाव के प्रबंधन के लिए भारतीय पुरातत्व एवं टूरिज्म विभाग को ढेर सारी शुभकामनाएँ।” राज्यपाल श्री पटेल ने मतंगेश्वर महादेव की पूजा एवं दर्शन कर मंदिर प्रांगण में दिल्ली एवं इंदौर से आये पर्यटकों के साथ संवाद किया और ग्रुप फोटो भी खिचवाया।

लाइट एण्ड साउण्ड-शो की प्रस्तुति में सुना खजुराहो की ऐतिहासिक गाथा को

मंदिर दर्शन के बाद राज्यपाल ने कंदरिया महादेव के प्रांगण में बैठकर खजुराहो के अद्भुत देवालयों एवं शिल्प-साधना की कलाकृतियों की रचना को मंत्रमुग्ध होकर देखा। एक हजार वर्ष पुरानी मंदिर की स्थापत्य कला को देखकर वह आत्मिक रूप से प्रसन्न हुए। यहाँ उन्होंने लाइट एण्ड साउण्ड-शो की प्रस्तुति के साथ खजुराहो की स्थापना की प्रस्तुति गाथा को सुना।

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल श्री पटेल आज तीन दिवसीय भ्रमण पर विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो पहुँचे। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने खजुराहो एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी कर पुष्प-गुच्छ भेंट किया। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री शिवशेखर शुक्ला सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

राज्यपाल करेंगे 48वें खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 48वें खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ रविवार 20 फरवरी की शाम 7 बजे करेंगे। यह आयोजन पश्चिम समूह मंदिर के कंदरिया महादेव एवं देवी जगदम्बी के प्रांगण में होगा। जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर और सांसद श्री व्ही.डी. शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।

Related posts

पर्यावरण दिवस पर क्षेत्रीय बिधायक ने कन्या हायर सेकंडरी एवं थाना परिसर में किया पौधरोपण।

Bundeli Khabar

मोबाईल चोर चोरी के मोबाईलों के साथ गिरफ्तार

Bundeli Khabar

श्रावण मास में भोले की शरण मे पहुँचे प्रभारी मंत्री सकलेचा

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!