भू-अभिलेख शुद्धिकरण अभियान में पाटन तहसील ने जिले में अर्जित किया प्रथम स्थान
जबलपुर/ब्यूरो
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और अपर कलेक्टर विमलेश पेंड्रो, अनुविभागीय अधिकारी पाटन शाहिद खान के मार्गदर्शन में तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी के नेतृत्व में 26 जनवरी तक संपन्न भू-अभिलेख शुद्धिकरण अभियान में पाटन तहसील ने जिले भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिले में पाटन तहसील की उपलब्धि 97.61 प्रतिशत रही, जो जिले में सर्वाधिक है।
राज्य शासन के राजस्व विभाग द्वारा 1 अक्टूबर 2021 से 26 जनवरी 2022 तक भू-अभिलेख शुद्धिकरण पखवाड़ा हेतु पाटन तहसील में विशेष अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत पाटन तहसील में ग्राम स्तर पर शिविरों का आयोजन करते हुये लगभग 800 फौती नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण किया गया।
पखवाडे़ के अंतर्गत विभिन्न त्रुटि के सुधार में रिक्त भूमि प्रकार के लक्ष्य में 98.7 प्रतिशत, रिक्त भूमि स्वामी प्रकार में लक्ष्य 3633 के विरूद्ध 3583 प्रकरण निराकृत कर 98.62 प्रतिशत, रिक्त भूमि स्वामी 4367 लक्ष्य के विरूद्ध 4029 प्रकरणों का निपटारा कर 92.26 प्रतिशत, शून्य क्षेत्रफल 2872 के विरूद्ध 2744 प्रकरण निराकरण कर 95.54 प्रतिशत, सक्रिय मूल एवं बटांक खसरा लक्ष्य 32 हजार 150 के विरूद्ध 24 हजार 369 निराकृत कर 75.8 प्रतिशत, शब्दिक सर्वेक्षण क्रमांक लक्ष्य 9992 के विरूद्ध 9898 प्रकरण निपटा कर 99.1 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई। कृषि भिन्न आशय रिकार्ड में व्यपर्तन डेटा एंट्री लक्ष्य 4993 के विरूद्ध 4380 प्रकरण निराकृत कर 87.7 प्रतिशत उपलब्धि रही। इसी प्रकार डेटा परिमार्जन के लिये जिले द्वारा निर्धारित लक्ष्य 7 लाख 87 हजार 90 के विरूद्ध 5 लाख 50 हजार 282 प्रकरण निपटाकर 69.9 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया। इस प्रकार पखवाड़ा शुद्धिकरण में तहसीलदार की प्रगति 27 जनवरी के अनुसार 97.61 प्रतिशत रही। यह पूरे जिले की सभी तहसीलों में सर्वाधिक है।
तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी द्वारा भू-अभिलेख शुद्धिकरण अभियान में तहसील पाटन को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर नायब तहसीलदार पाटन सुरभि जैन, नायब तहसीलदार कटंगी आकाशदीप नामेदव एवं राजस्व निरीक्षक आलोक सोनी, अमित दुबे, मुकेश सिंह ठाकुर एवं समस्त पटवारी स्टॉफ को बधाई दी है।