34.4 C
Madhya Pradesh
May 18, 2024
Bundeli Khabar
Home » जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस
मध्यप्रदेश

जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

.मुख्य समारोह में लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने फहराया तिरंगा
. समस्त कार्यालयों में कार्यालय प्रमुखों ने फहराया तिरंगा
जबलपिर/ब्यूरो

राष्ट्र का 73वाँ गणतंत्र दिवस जिले भर में हर्षोल्लास से धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस का जिले का मुख्य समारोह यहां राईट टाउन स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल क्रीडांगन में आयोजित किया गया। जहां मुख्य अतिथि प्रदेश लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।

मंत्री भार्गव ने खुली सफेद जिप्सी में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के साथ परेड़ का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। इस मौके पर सशस्त्र बलों ने हर्षफायर किये तथा छठवीं बटालियन के बैंड द्वारा राष्ट्र धुन बजाई गई। लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने हर्ष और उत्साह के प्रतीक तिरंगे के तीन रंगों के गुब्बारे मुक्त आकाश में छोड़े।

समारोह में सशस्त्र बलों की प्लाटूनों द्वारा शानदार मार्चपास्ट किया गया: मार्चपास्ट में एस.ए.एफ. की छठवीं वाहिनी, जिला पुलिस बल पुरूष, होमगार्ड, जिला पुलिस बल महिला सशस्त्र प्लाटून शामिल थीं। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी एवं सूबेदार ममता तिवारी ने किया। मुख्य अतिथि मंत्री भार्गव ने परेड की सलामी ली तथा मार्चपास्ट के बाद प्लाटून कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर कला पथक दल द्वारा मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया गया। मुख्य समारोह में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिकगण मौजूद थे। कार्यक्रम संचालन गिरीश मेराल ने किया।

गणतंत्र दिवस पर आयोजित जिले के मुख्य समारोह में राज्य शासन के 11 विभागों द्वारा विकास कार्यों एवं शासकीय योजनाओं पर केन्द्रित आकर्षक झांकियां निकाली गईं। इसमें अभ्युदय और पुस्कर धरोहर समृद्धि अभियान पर आधारित जिला पंचायत की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। झांकियों में दूसरा स्थान स्वास्थ्य विभाग की तथा तीसरा पुरस्कार यातायात पुलिस की झांकी को दिया गया। इसके अलावा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, वन, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई।

संभागायुक्त कार्यालय कार्यालय में ध्वजारोहण:
गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभागायुक्त कार्यालय में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण किया गया। कमिश्नर निवास पर कमिश्नर बी.चंद्रशेखर ने ध्वज फहराया। जिले में स्थित राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों एवं स्थलों, शासकीय भवनों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया गया। जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह के साथ-साथ अनुविभागों, तहसील, विकासखण्ड, नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायत स्तर तक गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

थाना प्रभारी ने किया ध्वजारोहण:
पुलिस थाना पाटन में थाना प्रभारी आशिफ इकबाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई जिसमे थाने का समस्त पुलिस बल मौजूद रहा, गणतंत्र दिवस पर कोरोना गाईड लाइन का बिशेष ध्यान रखा गया।

Related posts

एसडीएम ने कराया पिता-पुत्र का मिलन

Bundeli Khabar

विरसा मुण्डा जयंती पर दमोह से सैकड़ों आदिवासी भोपाल रवाना

Bundeli Khabar

फर्जीवाड़ा:ग्राम पंचायत पनागर में बाउंड्री वॉल बनवाए बगैर निकाली राशि 5 साल बाद हुआ खुलासा  

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!