34.9 C
Madhya Pradesh
April 27, 2024
Bundeli Khabar
Home » राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) 2022 में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित होंगे फिल्म निर्देशक एन चंद्रा
देश

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) 2022 में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित होंगे फिल्म निर्देशक एन चंद्रा

संतोष साहू,

अंकुश, प्रतिघात, तेज़ाब, नरसिम्हा और वजूद जैसी फिल्मों के लेखक, निर्माता एवं निर्देशक हैं एन चंद्रा

रिफ अवार्ड नाईट 2022 का 30 मार्च को राजस्थान दिवस के उपलक्ष में होगा भव्य आयोजन

मुम्बई। रिफ फिल्म क्लब द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का आठवां संस्करण 25 से 30 मार्च 2022 को आयोजित किया जाएगा और राजस्थान दिवस का जश्न भी मनाया जाएगा। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड लेखक, निर्माता एवं निर्देशक चंद्रशेखर नार्वेकर (एन चंद्रा) को दिया जाएगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड हर वर्ष रिफ में फिल्मी दुनिया की ऐसी शख्सियत को दिया जाता है जिसने अपना पूरा जीवन सिनेमा को समर्पित किया है।  
चंद्रशेखर नार्वेकर (एन चंद्रा)  एक भारतीय निर्माता, लेखक और निर्देशक हैं, जो अपनी शुरुआती डार्क और लाउड फिल्मों में यथार्थवाद के लिए जाने जाते हैं। उनकी सबसे सफल व्यावसायिक फिल्में नाना पाटेकर द्वारा अभिनीत फ़िल्म ‘अंकुश, सुजाता मेहता एवं नाना पाटेकर द्वारा अभिनीत फ़िल्म ‘प्रतिघात, अनिल कपूर एवं माधुरी दीक्षित द्वारा अभिनीत फ़िल्म तेजाब और सनी देओल एवं डिंपल कपाड़िया द्वारा अभिनीत नरसिम्हा है। एन चंद्रा द्वारा निर्देशित फिल्मों में ‘हमला, युगांधारी, तेजस्विनी, बेकाबु, वजूद, शिकारी, स्टाइल, एक्सक्यूस मी, कगार: लाइफ ऑन द एज और ये मेरा इंडिया जैसी फिल्में भी शामिल है।

अपनी स्कूली शिक्षा के बाद, एन चंद्रा ने मुंबई के ताड़देव में फिल्म केंद्र में एक फिल्म संपादक के रूप में अपना करियर शुरू किया, जहां उनके पिता ने भी काम किया। उन्होंने अपने फ़िल्म करियर की शुरुआत 1969 में सुनील दत्त की फ़िल्म “रेशमा और शेरा” में बतौर असिस्टेंट एडिटर के रूप में की। फिल्म उद्योग में उन्हें ब्रेक गुलजार की ‘परिचय’ (1972) में एक क्लैपर बॉय के रूप में मिला। एन चंद्रा ने अपनी करियर की शुरुआत में प्राण मेहरा, वमन भोसले और गुरु दत्त के साथ असिस्टेंट एडिटर के रूप में काम किया जिसके चलते राज खोसला, बी आर चोपड़ा एवं रवि टंडन की फिल्मों में उन्होंने काम किया। धीरे-धीरे फिल्म संपादक और सहायक निर्देशक के रूप में एन चंद्रा आगे बढ़ते रहे।

एन चंद्रा फ़िल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया, पुणे के गवर्निंग काउंसिल मेंबर रह चुके हैं। इसके साथ-साथ 2010 और 2011 के इंडियन पैनोरमा के वे चेयरमैन ऑफ़ ज्यूरी भी रह चुके हैं और 2006 और 2011 में भारतीय फिल्म एंट्री जूरी फॉर ऑस्कर्स में भी शामिल थे। 67वां नेशनल फ़िल्म अवार्ड्स 2019 में चेयरमैन ऑफ़ ज्यूरी रहे (जो 2021 में प्रदान किए गए)।
रिफ फिल्म क्लब की मैनेजिंग ट्रस्टी अंशु हर्ष ने बताया कि पाँच दिवसीय आयोजन में फिल्म स्क्रीनिंग, सेमीनार, वर्कशॉप, टॉक शो, नॉलेज सीरिज एवं कल्चरल इवनिंग का आयोजन होगा। इस आयोजन में फीचर फिल्म, शार्ट फिल्म, डाक्यूमेन्ट्री फिल्म, ऐनिमेशन फिल्म एव रीजनल फिल्म की स्क्रीनिंग होगी जिसकी सबमिट करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 है।

Related posts

क्या तुफाने यास करेगा नाश

Bundeli Khabar

मुफ्तखोरों की जमात पैदा करने वालों को दिखाना होगा आइना

Bundeli Khabar

महाभारत के भीम ने की पेंशन की माँग

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!