25.2 C
Madhya Pradesh
March 18, 2025
Bundeli Khabar
Home » जादू-टोना के शक में डबल मर्डर मिस्ट्री
क्राइम

जादू-टोना के शक में डबल मर्डर मिस्ट्री

जबलपुर पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा अंधी

जबलपुर के बरगी के चौरई गांव में हुई थी झोपड़ी में आग लगने की घटना

जादू-टोना के शक में भतीजे ने की बड़े पिता और बड़े मां की बके से हमला कर हत्या उसके बाद झोपड़ी में लगाई आग

जबलपुर/ब्यूरो

जबलपुर पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी की दयाराम कुलस्ते को गिरफ्तार किया है घटना बरगी थाना अंतर्गत ग्राम चौरई की है जिसमें एक झोपड़ी में आग लगने की सूचना बरगी थाना पुलिस को मिली थी जहां तफ्तीश में पुलिस को अहम सुराग हाथ आए और पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो सका भतीजे ने ही अपने बड़े पिता और बड़ी मां की पहले तो बके से हत्या की उसके बाद झोपड़ी में आग लगा दी।

जबलपुर पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है दयाराम कुलस्ते नाम का आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है पिछले दिनों हुई बरगी थाना क्षेत्र के ग्राम चौरई में एक झोपड़ी में आग जिसमें एक व्यक्ति और एक महिला की मौत हो गई थी उस मामले में पुलिस की जांच में अहम खुलासे हुए जिसको देखते हुए पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पहले तो आरोपी ने अपने बड़े पिता और बड़ी मां की बके हमला करते हुए हत्या कर दी उसके बाद झोपड़ी में आग लगा दी पुलिस पूछताछ में आरोपी दयाराम कुलस्ते ने बताया कि उसके बड़े पिता और बड़ी मां जादू टोना करते थे जिससे परेशान होकर उसके बड़े भाई सीताराम ने आत्महत्या कर ली थी जिसके उसने यह हत्याकांड किया है।

Related posts

रेत कारोबारी के बेटे के अपहरण कर हत्या का खुलासा

Bundeli Khabar

वृद्धाश्रम ब्रह्मांड में रह रहे 45 बुज़ुर्ग पड़ोसियों की हरकतों से हैं परेशान, कार्तिक देव फाउंडेशन ने सरकार से तुरंत संज्ञान लेने का अनुरोध किया

Bundeli Khabar

अश्लील व्हिडिओ सोशल मीडियावर व्हायरल करण्याची धमकी ला घाबरून तरुणीने केली आत्महत्या.

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!