जबलपुर/ब्यूरो
विजय नगर में चाकू घोंपकर हत्या : पुलिस ने आरोपियों को दबोचा, पूछताछ जारी
विजय नगर में अस्पताल के सामने 5 जनवरी को चंडाल भाटा में दो आरोपियों ने शराब खोरी के बाद एक अनजान युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी । वारदात के बाद दोनों हमलावर भाग गए। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले और शुक्रवार की दरमियानी रात मामले में हत्या का मामला दर्ज कर, दोनों आरोपियों को दबोच लिया। जिनसे पूछताछ जारी है।
विजय नगर पुलिस ने बताया कि 5 जनवरी 2021 को चंडाल भाटा में एक अस्पताल के सामने एक युवक के घायल पड़े होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद 108 एंबुलेंस है उसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया और मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पीएम रिपोर्ट में पुलिस को पता चला कि युवक पर चाकू से हमला किया गया था और उसकी मौत अधिक खून बहने के कारण हुई है।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज चेक किए गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान दमोह नाका के पास शांति नगर निवासी 30 वर्षीय सुनील चौधरी एवं 23 वर्षीय चंदू उर्फ चंद्रशेखर के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।