14 दिसंबर, मंगलवार को अमृत और सर्वार्थसिद्धि योग नाम के शुभ योग बन रहे हैं। चंद्रमा राशि बदलकर मेष में आ जाएगा। जिससे चंद्रमा, शनि की वक्री दृष्टि से बच जाएगा। सितारों की इस शुभ स्थिति का फायदा सात राशियों को मिलेगा। आज सिंह, धनु और मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। तुला और मीन राशि वालों को उपलब्धि मिल सकती है। कन्या राशि वालों के कामकाज में सकारात्मक बदलाव के योग हैं और वृश्चिक वालों को तनाव से राहत मिलेगी। इनके अलावा मेष, वृष, मिथुन, कर्क और कुंभ राशि वाले लोगों के लिए दिन सामान्य ही रहेगा
12 राशियों का फल पं.चंद्र शेेेखर शर्मा द्वारा
मेष – पॉजिटिव– आप अपनी व्यवहार कुशलता और सूझबूझ से किसी उलझे हुए कार्य को पूरा करने में सक्षम रहेंगे। लोगों के बीच आपकी तारीफ होगी। किसी नजदीकी मित्र की कार्यप्रणाली में आपका योगदान रहेगा।
नेगेटिव- व्यस्तता के बावजूद अपने पारिवारिक कार्यों को प्राथमिकता पर रखें। बच्चों की किसी समस्या को सुलझाने में आपका योगदान जरूरी है।अचानक घर में मेहमानों के आगमन से घर की व्यवस्था थोड़ी अस्त-व्यस्त हो सकती हैं।
व्यवसाय- पार्टनरशिप संबंधी बिजनेस में तालमेल रखना जरूरी है। कोई बाहरी इंसान परेशानी बढ़ा सकता है। व्यवसायिक गतिविधियां पहले की तरह ही चलती रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को अपने काम करने की प्रणाली में कुछ बदलाव लाना चाहिए।
लव- पति-पत्नी के आपसी संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक नज़दीकियां बढ़ेंगे।
स्वास्थ्य- योगा और व्यायाम नियम से करें। मांसपेशियों के दर्द परेशान कर सकते हैं।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 9
वृष – पॉजिटिव– आज आपको अपने किसी प्रिय मित्र की आर्थिक सहायता करनी पड़ सकती है, ऐसा करने से आपको सुकून ही मिलेगा। परिवारिक लोगों के साथ घर संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में बेहतरीन समय व्यतीत होगा। मित्रों के साथ घूमने फिरने का भी प्रोग्राम बनेगा।
नेगेटिव- अनजाने में ही घर के बड़े बुजुर्गों के सम्मान में कोई कमी अथवा अवहेलना करना उन्हें आहत कर सकता है। युवा वर्ग व्यर्थ की गतिविधियों से ध्यान हटाकर अपने कैरियर को प्राथमिकता दें। खर्चों की अधिकता परेशान भी कर सकती है।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में योजनाओं को अंजाम देते वक्त उचित सोच विचार जरूर करें। सरकारी नौकरी वालों को पब्लिक संबंधी कामों में धैर्य और शांति रखना जरूरी है, वरना कार्यवाही हो सकती है।
लव- घर की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पति-पत्नी का आपसी सामंजस्य होना जरूरी है। अपने स्वभाव मैं वक्त के अनुसार बदलाव लाने का प्रयास करें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ ज्यादा थकान की वजह से कमजोरी महसूस हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6
मिथुन – पॉजिटिव– आज किसी खास विषय पर आपका ध्यान केंद्रित रहेगा साथ ही धार्मिक तथा आध्यात्मिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत करना आपको मानसिक सुकून देगा। किसी मित्र के सहायता से आर्थिक समस्या भी दूर होगी।
नेगेटिव- दूसरों के मामले में दखल अंदाजी बिल्कुल ना करें।क्योंकि इसकी वजह से आपसी संबंधों में दूरियां आ सकती हैं। भूमि की खरीद-फरोख्त संबंधी किसी भी योजना को अभी स्थगित रखना ही उचित है।
व्यवसाय- बिजनेस में कुछ चुनौतियां रहेंगी। इस समय जोखिमभरे कामों में रुचि न लें, नुकसान होने की स्थिति बनी हुई है। कर्मचारियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें।
लव- घर में खुशनुमा माहौल रहेगा।किसी पुराने मित्र से अचानक की मुलाकात रोमांचित करेगी।
स्वास्थ्य- गैस और बदहजमी की समस्या से निजात पाने के लिए अपना खान-पान संयमित रखें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5
कर्क – पॉजिटिव– आज दिन का कुछ समय अपने रुचि पूर्ण और मन मुताबिक कार्यों के लिए जरूर निकालें। ऐसा करने से आपको सुकून और नई ऊर्जा महसूस होगी। परिवार संबंधी चल रही किसी समस्या का भी हल मिल सकता है।
नेगेटिव- पुरानी नकारात्मक बातों को वर्तमान पर हावी ना होने दें।इसकी वजह से नजदीकी व्यक्ति से संबंध भी खराब हो सकते हैं। किसी नजदीकी संबंधी के वैवाहिक जीवन मैं चल रही परेशानियों को लेकर आपको चिंता भी रह सकती हैं।
व्यवसाय- पब्लिक डीलिंग और मार्केटिंग संबंधी कामों में सफलता मिलेगी। ज्यादातर काम घर से ही फोन के जरीये पूरे हो जाएंगे। मशीनरी या लोहे संबंधित बिजनेस में अचानक कुछ खर्चे आ सकते हैं।
लव- दांपत्य जीवन में उचित सामंजस्य बना रहेगा।तथा घर मैं अनुशासन पूर्ण वातावरण रहेगा।
स्वास्थ्य- जुकाम खांसी की समस्या से राहत पाने के लिए प्रदूषित वातावरण से अपना बचाव रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 4
सिंह – पॉजिटिव– अपने व्यक्तिगत मामलों पर दूसरों की सलाह की अपेक्षा अपने निर्णय को प्राथमिकता देना आपके लिए उचित रहेगा।इस समय घर में किसी प्रकार के परिवर्तन संबंधी योजनाएं बनेंगी, वास्तु सम्मत नियमों के अनुसार काम करना ज्यादा उचित रहेगा।
नेगेटिव- वक्त के अनुसार अपनी लाइफ स्टाइल में भी परिवर्तन लाना जरूरी है। आपका हर काम में बहुत अधिक अनुशासन और रोक-टोक रखना दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। पड़ोसियों के साथ संबंधों को खराब ना होने दें।
व्यवसाय- व्यावसायिक कामों में कर्मचारियों और स्टाफ की सलाह को महत्व दे। नए ऑर्डर मिल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने कार्य क्षमता को और अधिक बढ़ाना होगा। नौकरीपेशा लोग जल्दी ही मनचाहा काम पूरा करेंगे।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी।प्रेम संबंधों में किसी प्रकार का भावनात्मक आघात आने से दूरियां बढ़ सकती हैं।
स्वास्थ्य- ज्यादा तनाव तथा काम की वजह से सिर दर्द और पेट खराब होने जैसी स्थिति रहेगी। कुछ समय अपने आराम के लिए भी निकालना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3
कन्या – पॉजिटिव– घर मे संबंधियों अथवा नजदीकी मित्र के आने से खुशी भरा माहौल रहेगा। संतान से संबंधित चल रही कोई चिंता दूर होने से राहत रहेगी। कुछ समय किसी धार्मिक अथवा आध्यात्मिक स्थल पर जरूर व्यतीत करें।
नेगेटिव- आज किसी भी गैरकानूनी कामों में दिलचस्पी ना लें। ज्यादा वाद विवाद में ना उलझे, अन्यथा समाज में आपकी छवि खराब हो सकती हैं। इस समय अपनी हर गतिविधि को धैर्य और संयम से करना जरूरी है।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कोई भी खास फैसला लेने से पहले घर के वरिष्ठ या किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरूर लें। इससे आपको उचित समाधान मिलेगा। ऑफिस की कार्यप्रणाली में सकारात्मक बदलाव आएगा।
लव- दांपत्य जीवन में उचित सामंजस्य बना रहेगा। घर की व्यवस्था भी उचित बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- कार्यभार की अधिकता की वजह से थकान की स्थिति रहेगी। मानसिक तनाव भी बना रहेगा।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 1
तुला – पॉजिटिव– आज कोई खास उपलब्धि मिल सकती है साथ ही आपको अपनी काबिलियत प्रदर्शित करने के मौके मिलेंगे। घर के रखरखाव में सुधार लाने संबंधी कार्य भी होंगे। किसी भी कार्य को आप योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वित करने में सक्षम रहेंगे।
नेगेटिव- कुछ समय आत्म मनन और और अपने व्यक्तित्व में निखार लाने के लिए भी जरूर दें।गुस्से की वजह से स्थिति बिगड़ सकती हैं। संतान की किसी नकारात्मक गतिविधि का पता चलने से मन कुछ चिंतित रहेगा। हालांकि समय रहते आप समाधान भी निकाल लेंगे।
व्यवसाय- टेक्निकल क्षेत्र से जुड़े कामों में अचानक सफलता मिलेगी। सहयोगियों की मदद से आप कोई मिलने लेने में भी सक्षम रहेंगे। परंतु आर्थिक मामलों में काफी सोच समझकर निर्णय लें, किसी को भी पैसा या माल उधार ना दें।
लव- पारिवारिक माहौल सुकून भरा रहेगा। युवा वर्ग प्रेम संबंधों में समय व्यर्थ करने की वजह अपने परिवार तथा कैरियर पर ध्यान दें।
स्वास्थ्य- जोड़ो व घुटनों का दर्द बढ़ सकता है । गरिष्ठ तथा वादी वाली चीजों के सेवन से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 8
वृश्चिक – पॉजिटिव– ग्रह गोचर अनुकूल बना हुआ है। लंबे समय से चली आ रही किसी चिंता व तनाव से राहत मिलेगी। भाइयों के साथ भी संबंध मधुर बनाने से पारिवारिक वातावरण में सुखद बदलाव आएगा।
नेगेटिव- पारिवारिक सदस्यों के बीच कुछ मनमुटाव जैसी स्थिति बन सकती है। बेहतर होगा कि एक दूसरे के विचारों को समझें तथा सम्मान करें। किसी धार्मिक अथवा आध्यात्मिक स्थल पर जाने से सकून व शांति मिलेगी।
व्यवसाय- बिजनेस संबंधित छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान देना जरूरी है। इस समय परिस्थितियां कुछ विपरीत बने हुए हैं। धैर्य रखें, जल्दी ही आपको नए व्यवसायिक अनुबंध मिलने वाले हैं।
लव- घर में शांति और खुशनुमा माहौल रहेगा। विपरीत लिंगी लोगों से दूरी बनाकर रखें।
स्वास्थ्य- एलर्जी संबंधी कोई समस्या रह सकती है। बदलते वातावरण से अपना बचाव करना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 1
धनु – पॉजिटिव– समय अनुकूल है। अपने किसी खास प्रोजेक्ट में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। आपकी वाकपटुता तथा कार्य करने की शैली से लोग प्रभावित होंगें। दौड़-धूप की अधिकता भी आपके ऊपर हावी नहीं होगी। समय आर्थिक स्थितियों को और अधिक मजबूत करने के लिए अति उत्तम है।
नेगेटिव- समय की कीमत को अवश्य पहचाने। उचित समय पर उचित काम ना करने से आपको ही नुकसान होगा। अपने व्यवहार में धैर्य और सौम्यता रखना जरूरी है। पुरानी जायदाद संबंधी समस्या का अभी समाधान मिलना मुश्किल है।
व्यवसाय- बिजनेस संबंधित मामले निपटाने के लिए समय अनुकूल है। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में पुराने मतभेद समाप्त होंगे। किसी भी तरह की साझेदारी करने के लिए समय अनुकूल है। कुछ कई गतिविधियों की भी जानकारी मिलेगी।
लव- आपकी व्यस्ततम दिनचर्या की वजह से परिवार जनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। आपको भी सब की सुख सुविधाओं का ध्यान रखना जरूरी है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा। परंतु दवाइयों की बजाय योग व्यायाम और जीवन शैली में बदलाव करके अपने स्वास्थ्य को ठीक रखें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 7
मकर – पॉजिटिव– आज लोगों के साथ मुलाकात होगी। किसी समारोह में जाने का भी मौका मिलेगा। आपके मन में जो भी सपने या कल्पनाएं हैं, उन्हें साकार करने के लिए उपयुक्त समय है। आपकी मेहनत के अनुरूप अनुकूल परिणाम भी मिलेंगे।
नेगेटिव- अचानक ही घर में अनचाहे मेहमानों के आने से चिंता रहेगी तथा नकारात्मकता हावी रहेगी। अभी किसी भी प्रकार की यात्रा करना नुकसानदायक रह सकता है। पड़ोसियों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कुछ पॉज और खास फैसले तुरंत लेने पड़ सकते हैं। कलात्मक तथा ग्लैमर से जुड़े बिजनेस में खास सफलता मिलेगी। नौकरी के लिए कंपनियों में अपना बायोडाटा तथा प्रोफाइल भेजें। सफलता मिलने की संभावना है।
लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच सुखद और उचित सामंजस्य रहेगा। इसकी वजह से मन में सुकून और चौन रहेगा। विवाहेत्तर संबंधों से दूर रहना ही उचित है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल नहीं है। अपनी नियमित जांच कराएं तथा उचित इलाज ले।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
कुंभ – पॉजिटिव– इस समय सोच समझ कर लिया गया फैसला भविष्य में लाभदायक रहेगा। आपकी योग्यता और उचित कार्य प्रणाली आपके कार्यों में और अधिक गति देगी।घर में मांगलिक कार्यों के लिए रूपरेखा बनेगी।
नेगेटिव- युवा वर्ग अपनी लापरवाही अथवा व्यवहार कुशलता की कमी के कारण व्यवसायिक मामलों में धोखा खा सकते हैं। कई बार बहुत अधिक सोच-विचार करने से महत्वपूर्ण उपलब्धियां हाथ से निकल भी जाती हैं। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं।
व्यवसाय- अपने व्यवसायिक गतिविधियों में बाहरी लोगों के दखल से परहेज करें। इस वक्त महिला वर्ग अपने व्यवसाय के प्रति विशेष रूप से जागरूक रहेंगे। उचित परिणाम भी हासिल होंगे। पब्लिक रिलेशन तथा मीडिया संबंधित कार्यों में अधिक ध्यान दें।
लव- दांपत्य जीवन में कुछ मनमुटाव जैसी स्थिति बनेगी। बेहतर होगा कि आपसी सामंजस्य द्वारा सुलझाने का प्रयास करें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा। स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। मेडिटेशन के लिए समय अवश्य निकालें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6
मीन – पॉजिटिव– समय अनुकूल है। सिर्फ अवसरवादी हो कर अवसर का लाभ उठाने की जरूरत है। हालांकि आपको अपनी योग्यता के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल होगी। किसी संत या अपने गुरु के सानिध्य में रहना आपको मानसिक शांति देगा।
नेगेटिव- कोई अनचाहे खर्चे सामने आ सकते हैं। इस समय बजट बना कर चलना जरूरी है। आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ रहेगा, पता ठीक से निभा ना पाने की वजह से चिड़चिड़ापन भी हावी रह सकता है।
व्यवसाय- व्यवसायिक मामलों में आपकी सूझबूझ और योग्यता से कोई उपलब्धि हासिल हो सकती है। मुश्किल समस्या का हल पाने में सक्षम रहेंगे। निवेश संबंधी गतिविधियों में भी व्यस्तता बनी रहेगी। अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ संबंध बेहतर बनाकर रखें।
लव- दांपत्य जीवन में आपसी तालमेल बनाकर रखने में कुछ दिक्कतें आएंगी। बेहतर होगा कि एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान रखें।प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी।
स्वास्थ्य- अपनी दिनचर्या और खान-पान व्यवस्थित रखने से स्वयं को स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 3