33.2 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » दर्शना महिला कल्याण समिति द्वारा संचालित किया गया चाइल्ड लाइन
मध्यप्रदेश

दर्शना महिला कल्याण समिति द्वारा संचालित किया गया चाइल्ड लाइन

बिजावर/सुरेश रजक
दर्शना महिला कल्याण समिति द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन कार्यक्रम के कार्यक्रम समन्वयक बृजगोपाल कुसमया ने बताया की चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन और चाइल्ड लाइन की डायरेक्टर प्रभा वैद्य के निर्देशन में चाइल्ड लाइन छतरपुर की टीम के द्वारा बाल दिवस से लेकर एक सप्ताह तक चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो दिनांक 14/11/2021 से 20/11/2021 तक यह सप्ताह चाइल्डलाइन से दोस्ती एवं बाल अधिकार सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें बच्चों के साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करके उन्हें बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है जिससे बच्चे अपने अधिकारों के प्रति आवाज उठाएं वो डरे नही उनके मन से इस डर को निकाला जाएगा जिस के लिए एक सप्ताह का दोस्ती कार्यक्रम चलाया जा रहा है एवं चाइल्डलाइन टीम बच्चों के हित के लिए आगें बढ़ कर कार्य करने के लिए समाजसेवियों के साथ एव विभागों के अधिकारियों के साथ चाइल्ड लाइन से दोस्ती का रिवन बैंड बांध रही है आज चाइल्डलाइन टीम के द्वारा झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के बीच चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम मनाया उन्हें बाल अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए पढने के लिए व स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया व चाइल्डलाइन टीम के द्वारा किशोर न्याय बोर्ड की न्यायधीश सोनाली शर्मा व न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जगदीश कुमार सोनी सदस्य सौरभ भटनागर अफसर जहां रीता पाठक सुनीता बिल्थरे को चाइल्डलाइन से दोस्ती का रेवन बैंड बांधकर चाइल्ड लाइन टीम के सहयोग का आग्रह किया कार्यक्रम में कार्यक्रम समन्वयक बृजगोपाल कुसमया काउंसलर मनीषा गुप्ता लखन विश्वकर्मा मंगलम वैद्य गगन सेन राजेश खरे शिवानी सिंह लाडकुवर कुशवाहा उपस्थित रही ।

Related posts

गाळेगाव येथील बोर्डवॉक ऍक्सिस लाप्रोमेनाड सोसायटीच्या रहिवाशांची घंटागाडी सुरू करण्याची मागणी

Bundeli Khabar

कटनी: टनल हादसे में 9 मजदूर मलबे में दबे, राहत बचाव कार्य चालू

Bundeli Khabar

पाटन: विद्युत विभाग आऊट सोर्स कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!