33.8 C
Madhya Pradesh
April 23, 2025
Bundeli Khabar
Home » बिजावर: शासकीय निर्माणाधीन कार्यों में जगह् जगह दरारों ने बनाया घर
मध्यप्रदेश

बिजावर: शासकीय निर्माणाधीन कार्यों में जगह् जगह दरारों ने बनाया घर


बिजावर/शमीम खान
नगर पचंयात द्वारा बनाये जा रहे डिवाइडर एवं सीसी रोड में निम्न गुणवत्ता की निर्माण सामग्री का उपयोग करने से डिवाइडर में दरारें देखी जा सकती है,ज्ञात हो कि नगर पंचायत द्वारा गुलगंज मार्ग से भैरव मन्दिर तक डिवाइडर निर्माण किया जा रहा है,जिसका काम अभी पूरा भी नही हुआ कि इससे पहले हीं डिवाइडर में गहरी दरारें पड ज़ाना नगर पंचायत के काम करने के तरीके पर सवाल खड़े करतीं है, नगर परिषद बिजावर के इन्जीनियर की कार्य शैली हमेशा विवाद के घेरे में रही है, जिन पर नागरिकों द्वारा ठेकेदारों से सांठ गांठ कर मनमाने तरीके से भुगतान करनें के लिए आरोप लगाए गए हैं।

गौरतलब है कि डिवाइडर बिजावर विधायक की अनुशंसा पर बनाया जा रहा है फिर भी इसमे निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है, जिससे डिवाइडर पुरी तरंह से दरक चुका है और नगर परिषद के काम पर काला बट्टा लगा रहा है, हालांकि वर्तमान में अध्यक्ष का कार्यकाल खत्म होने के बाद अनुविभागीय अधिकारी महो. प्रशासक की भूमिका अदा कर रहे हैं किंतु शायद वह भी उक्त कृत्य से अनभिज्ञ हैं।

Related posts

जनसुनवाई में जहर खाकर पहुंची महिला एसपी ऑफिस में मचा हड़कंप

Bundeli Khabar

छतरपुर को मिली फोर-लेन की सौगात

Bundeli Khabar

पाटन में हुआ स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!