जबलपुर / ब्यूरो
फ़िल्म बंटी-बबली के किरदार को अपने जीवन पर चरितार्थ करने वाली जोड़ी पूजा सोनी और यश सलूजा आज तक पुलिस गिरफ्त से दूर आज़ाद घूम रहे हैं जिन्हें पुलिस पकड़ने में नाकाम हो रही है, प्राप्त सूत्रों के अनुसार थाना गोरा बाज़ार पुलिस जिला छतरपुर के बिजावर नगर आरोपियों की तलाश में गई थी लेकिन वहाँ से भी पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा, धोखाधड़ी की मुख्य आरोपी पूजा सोनी बिजावर की निवासी है जहां उसका पूरा परिवार निवास करता है किंतु शायद जबलपुर पुलिस के पहुंचने के पहले ही आरोपी पूजा सोनी अपने घर से फरार हो चुकी थी, हालांकि आरोपियों द्वारा अग्रिम जमानत हेतु प्रयास किया जा रहा है ताकि आरोपी गिरफ्तारी से बच सकें।
एक नज़र मामले पर:
पूजा सोनी जबलपुर निवासी महिला के साथ रूम पार्टनर की हैसियत से रहती थी, उक्त महिला की शादी टूट जाने पर उसको बतौर कम्पनशेसन 21 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई, जिसको पूजा सोनी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर के हड़प लिया, उसके बार बार मांगने पर भी उस बेसहारा लड़की के रुपये नही लौटाए जिसके चलते दोनो आरोपियों के खिलाफ उंस लड़की ने थाना गोरा बाजार जबलपुर में प्रकरण पंजीबद्ध कराया, तभी से पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है ताकि आरोपियों से यह पूंछतांछ की जा सके कि इससे पहले भी आरोपियों द्वारा इस तरह की कोई दूसरी घटना तो नही की गई है।