युवा, नोजवानों को उपहारों का वितरण कर किया सम्मान
सागर / इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिवस-ईद मिलादुनब्बी पर विवेक नगर भैंसा में कौमी एकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के प्रमुख जनों का फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत कर युवा नौजवानों को उपहार भेंट करते हुए देश के वर्तमान हालात में कौमी एकता पर मण्डरा रहे बादलों से देश की रक्षा करने, कौमी एकता का संकल्प लेते हुए देश में अमन चैन, सुख शांति के साथ-साथ कौमी एकता भाईचारे की ईश्वर से प्रार्थना की।
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व सरपंच शरद राजा सेन, विजय साहू, अशरफ खान, एम. आई. खान, राशिद खान,अनिल कुर्मी,इंजी. शुभम सिंह, मुकेश खटीक,सन्दीप चौधरी, न्याज भाई, युनूस भाई, कमल राठौर, सलमान भाई, फिरोज भाई, आमिर खान, सेफ खान, नासिर खान, सगीर भाई, रियासत अहमद, समीर भाई, मंटू भाई, सरफराज सेफ़ू, अज्जु भाई, शाहरुख शायर,शाहिद भाई, मो.आमिर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।