मंगलेश कुमार /उत्तर प्रदेश
आसपुर देवसरा:गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद, निराश्रित परिवार की युवतियों का विवाह सोमवार को आसपुर देवसरा ब्लाक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 21 जोड़े पवित्र बंधन में बंधे। विवाहित जोड़ों को जरूरत का सामान भी दिया गया। एवं रीति-रिवाज के अनुसार विवाह कराया गया। सभी विवाहित जोड़ों को जरूरी सामान भी दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलाकांत यादव ब्लॉक प्रमुख आसपुर देवसरा वीडियो ओम प्रकाश मिश्रा ए डी ओ पंचायत जगदंबा प्रसाद सरोज सेक्रेटरी संजय शुक्ला सेक्रेटरी निशा संगीता बिंदु सफाई कर्मी राम शरण बरसाती अभय राज हरकेश वर्मा राजेंद्र प्रसाद ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह तेलियानी कमला प्रसाद वर्मा पूरे दलपत शाह ग्राम प्रधान रामप्यारे वर्मा प्रधान आमापुर ग्राम प्रधान दिनेश कुमार सरोज प्रधान अकारी पुर कार्यक्रम में मौजूद रहे।