40.7 C
Madhya Pradesh
May 7, 2024
Bundeli Khabar
Home » पुलिस की दबंगई
उत्तरप्रदेश

पुलिस की दबंगई

प्रतापगढ़ जिले के थाना जेठवारा पुलिस की दबंगई कपड़ा व्यापारी को जबरन पिटाई करके गिरफ्तार करने की कोशिश,

मंगलेश कुमार/उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़:एक संस्था के मालिक और रेडीमेड कपड़े के व्यावसाई पंकज कुमार यादव s/o विजय कुमार यादव निवासी सराय लोहंग राय,जिसने प्रतापगढ़ शहर में रेडीमेड कपड़ा बनाने का कारखाना लगा रखा है, आए दिन जेठवारा थाने की पुलिस व्यवसाई के घर जा कर गाली देते है, और बोलते है उससे बोलना मुझसे आकर मिल ले ,नही तो फिर से जेल भेज दूंगा दिमाग ठीक हो जायेगा इसके पहले भी व्यवसाई को फर्जी मुकदमें में पुलिस घर से जबरदस्ती ले जाकर जेल भेज चुकी है, जिसका मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन हैं,

दिनांक 13/10/2021 को व्यवसाई के गांव में लगे माता जी के दुर्गा पंडाल में आरती करने के लिए गया था, लगभग 4:30 बजे दो सिपाही,
विधान चन्द्र राय, २कृष्ण बिहारी राय
हीरो सुपर स्प्लेंडर से घर जा कर गाली देने लगे बोले कहां गया हमे सूचना मिली है की वो घर आया है, उसके ऊपर एफआईआर दर्ज़ है और गिरफ्तारी का वॉरंट जारी हुआ हैं व्यवसाई गांव में ही था, घर गया और बात क्या है जानने की कोशिश की लेकिन एक सिपाही जिसने अपना नाम प्लेट और बैच पहले से ही वर्दी से निकाल दिया था, जोकि वीडियो में साफ दिख रहा है,वह साइड मे ले जाकर तुरंत वो 5 हज़ार रुपए की मांग की और बोला किसी को कुछ पता नहीं चलेगा और तुम्हें छोड़ दूंगा और पैसा हफ्ते मे पहुंचा देना जब व्यवसाई ने पूछा की आप कौन हो,नाम और वर्दी में बैच कहां है, और मेरा कसूर क्या है पैसे न देने का विरोध करने पर सिपाही मां बहन की गाली देने के साथ साथ लिए डंडे से मारने लगा जिससे बचने के लिए व्यवसाई गुहार लगाते हुए गांव की तरफ भागने की कोशिश की, घर और गांव वालों के विरोध करने पर और गिरफ्तारी करने का कारण पूछने और एफआईआर कापी मांगने पर सिपाही खुद तुरंत भाग निकले,
घर के सदस्यों द्वारा सिपाही से नाम पूछने पर अपना फर्जी नाम विकास पांडे बता रहा है ,
इससे पहले भी व्यवसाई को पुलिस घर से ले जा कर ३दिन बाद चालान कर दिया था जिसका सारा सबूत कोर्ट में पेस किया गया है,

Related posts

आबकारी विभाग की छापेमार कार्यवाही

Bundeli Khabar

प्रेमी जोड़े बंधे शादी के बंधन में

Bundeli Khabar

बुलंदशहर में 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!