37.1 C
Madhya Pradesh
May 1, 2024
Bundeli Khabar
Home » प्रशासन की माफिया विरोधी बड़ी कार्यवाही
मध्यप्रदेश

प्रशासन की माफिया विरोधी बड़ी कार्यवाही

माफिया के विरुद्ध प्रशासन की बड़ी कार्यवाही
हिस्ट्रीशीटर पप्पू अकील एवं शकील अहमद के ग्यारह हजार वर्गफुट भूमि पर अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर

जबलपुर/ब्यूरो

जिला प्रशासन द्वारा माफिया विरोधी अभियान के तहत आज बड़ी कार्यवाही कर रद्दी चौकी गोहलपुर में संजीवनी अस्पताल के समीप हिस्ट्रीशीटर पप्पू अकील एवं शकील अहमद के अवैध निर्माणों को बुलडोजरों की सहायता से जमींदोज कर दिया गया। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर नगर निगम एवं पुलिस के सहयोग से की गई सुबह शुरू की गई इस कार्यवाही में दोपहर होने तक बिना अनुमति के करीब 11 हजार वर्गफुट जमीन पर बने गोदाम, दुकानों एवं रहवासी मकान को ध्वस्त कर दिया गया।

एसडीएम आधारताल नम:शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही के दौरान सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल एवं बड़ी संख्या में पुलिसबल मौजूद था। एसडीएम आधारताल श्री अरजरिया ने बताया कि खसरा नंबर 251 एवं 252 की करीब 11 हजार वर्गफुट भूमि में से 6 हजार वर्गफुट भूमि पर बिना अनुमति लिये कबाड़ का गोदाम एवं पांच हजार वर्गफुट भूमि पर शॉपिंग काम्पलेक्स एवं रिहायशी मकान बना लिया गया था। उन्होंने बताया कि भूमि का बाजार मूल्य करीब साढ़े दस करोड़ रुपये और निर्माण की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है। एसडीएम आधारताल के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर पप्पू अकील एवं शकील अहमद हनुमानताल थाना के निगरानीशुदा बदमाश हैं। पप्पू अकील पर हत्या, हत्या का प्रयास, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट, बलवा एवं मारपीट के 18 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। नगर निगम द्वारा पप्पू अकील एवं शकील अहमद को अवैध निर्माणों को हटाने कई बार नोटिस जारी किये गये थे।

Related posts

बिजावर के बालक को महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल ने किया सम्मानीय

Bundeli Khabar

नगर परिषद पाटन/शहपुरा/कटंगी/मझौली में भाजपा ने फहराया परचम

Bundeli Khabar

छतरपुर: 22 अगस्त को मध्य प्रदेश रेंजर्स एशोसिएशन के पदाधिकारी चर्चा के लिए पहुंचेंगे हमा डिपो

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!