19.3 C
Madhya Pradesh
November 29, 2023
Bundeli Khabar
दिल्ली

कोर्ट परिसर में चली गोली, तीन की मौत

नई दिल्ली/ ब्यूरो

रोहिणी कोर्ट परिसर में गैंगवार हुआ जिसमें गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. दो लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. पेशी पर आए जितेंद्र उर्फ गोगी की मौके पर ही मौत हो गई.वकील की ड्रेस में आए टिल्लू गैंग के दो बदमाशों ने दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी पर गोलियां चला दी. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग में गोगी पर गोली चलाने वाले बदमाशों को मार गिराया।

दिल्ली पुलिस का कहना है इस पूरी घटना में कुल तीन लोगों की मौत हुई. पूरे मामले को लेकर छानबीन चल रही है.कुख्यात बदमाश जितेंद्र उर्फ गोगी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई, जवाबी कार्रवाई में स्पेशल सेल की तरफ से भी गोलियां चलाई गई, जिसमें दोनों हमलावरों की मौत हो गई. इस वारदात में गैंगस्टर गोगी की भी मौत हो गई है.वहीं, चश्मदीद वकील सत्य नारायण शर्मा ने कहा, जमानत के मामलों की सुनवाई चल रही थी और जैसे ही सब कोर्ट रूम के बाहर निकले वैसे ही कोर्ट रूम में फायरिंग शुरू हो गई. यह पहली बार हुआ है कि जज के सामने फायरिंग हुई है और यह बड़ी सिक्योरिटी लैप्स है.दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में हुई गैंगवार की घटना के बाद एनडीपीएस कोर्ट के एएसजे गगनदीप सिंह ब्लड प्रेशर लो हो गया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related posts

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिसकर्मीयों ने की हर्ष फायरिंग

Bundeli Khabar

हल्द्वानी के मेडकिल कॉलेज में कोविड ने दी दस्तक

Bundeli Khabar

नैतिक शिक्षा से युवाओं को मिलेगी दिशा – भगवान भाई

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!