36.9 C
Madhya Pradesh
April 24, 2024
Bundeli Khabar
Home » अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष ने चौपाल लगाकर लोगों की सुनी समस्यायें
उत्तरप्रदेश

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष ने चौपाल लगाकर लोगों की सुनी समस्यायें

मंगलेश कुमार/उत्तरप्रदेश
प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने कल दिनांक 18 सितम्बर को विकास खण्ड लालगंज अन्तर्गत ग्राम रागौली, ज्ञानीपुर, पहाड़पुर में चौपाल लगाकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों की समस्याओं का सुना एवं उसके निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने इस दौरान चौपाल में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रही है।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर शासन द्वारा किया जा रहा है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो भी योजनायें संचालित की जा रही है उसका लाभ अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को अवश्य मिल रहा है। उपाध्यक्ष ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा जो भी ग्रामसभाओं में पैसा भेजा जा रहा है उसे सही ढंग से विकास कार्यो में लगाया जाये और सम्बन्धित व्यक्तियों को समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जाये। राजस्व विभाग से सम्बन्धित जो भी प्रकरण लम्बित हो उसका शीघ्र जांच कराकर निस्तारण कराया जाये। उन्होने उपस्थित अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को समस्त सुविधायें मुहैया करायी जाये चाहे वह बिजली हो, आवास योजना हो, राशन वितरण हो, शौचालय, नाली निर्माण आदि। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

Related posts

लोगों से धोखा धडी कर पैसे ठगने वाले 5 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Bundeli Khabar

कैम्प लगाकर बनाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड

Bundeli Khabar

दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौत

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!