28.4 C
Madhya Pradesh
April 28, 2024
Bundeli Khabar
Home » पाटन: श्री शांतिनाथ जिनालय में आयोजित की गई एकल अभिनय प्रतियोगिता
धर्म

पाटन: श्री शांतिनाथ जिनालय में आयोजित की गई एकल अभिनय प्रतियोगिता

पाटन / सजल सिंघई
जबलपुर जिले के पाटन नगर में आज श्री शांतिनाथ जिनालय में एकल अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, और अपने-अपने अभिनय के माध्यम से समाज को अनेक शिक्षाप्रद संदेश दिए।

कार्यक्रम का शुभारंभ सौरभ शर्मा संपादक बुन्देली चैनल द्वारा भगवान शांतिनाथ के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में उपस्थित रहे अतिथि सुश्री सुरभि जैन नायब (तहसीलदार पाटन), श्री मति कविता शर्मा (म.प्र. पुलिस) एवं स्मिता जैन का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, जिसके बाद नन्हे-मुन्ने बालकों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गई।

ज्ञात हो कि जैन धर्म में अभी दस लक्षण पर्व का आयोजन किया जा रहा है जिसके उपलक्ष्य में भगवान श्री शांतिनाथ जिनालय पाटन में डॉ. संदीप सिंघई, आज़ाद सिंघई, अशोक संधेलिया, राहुल सिंघई, रोहित सिंघई आदि लोगों द्वारा प्रतिवर्ष मंदिर में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें समाज के बच्चे, बुजुर्ग, एवं महिलाएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और सभी लोग उनका उत्साहवर्धन करते हैं।

गत रात्रि जिनालय में एकल अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने अपने अभिनय से समस्त दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, उक्त प्रतियोगिता में सीमा सिंघई, आभा जैन, मंजुश्री जैन, रिमझिम जैन, पिंकी जैन, मिली जैन, मोनाली जैन, श्रद्धा सिंघई, श्रृष्टि जैन, और सुप्रिया जैन ने अभिनय के माध्यम से अनेकोनेक संदेश समाज तक पहुंचाए, निर्णायक मंडल द्वारा आभा जैन को प्रथम, मंजुश्री को द्वितीय, एवं पिंकी जैन, मोनाली जैन को तृतीय स्थान से नवाजा गया।

कार्यक्रम के अंत मे आज़ाद जैन द्वारा निर्णायक मंडल एवं समस्त उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया गया, उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम समाज मे एक जुटता का प्रतीक होते हैं साथ ही ऐसे कार्यक्रम समाज को अच्छे संदेश प्रदान करते है एवं समाज जो जोड़े रखने का यह एक सुदृढ माध्यम भी है।

Related posts

आज से शुरू हुए “गुप्त नवरात्र”: जानिए महत्व

Bundeli Khabar

नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में नर्मदा तटों पर लगा श्रद्धालुओं का ताता

Bundeli Khabar

कुण्डलपुर और बांदकपुर को पवित्र क्षेत्र बनाया जायेगा :मांस और मदिरा जैसी वस्तुएँ रहेंगी प्रतिबंधित

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!