27.4 C
Madhya Pradesh
May 4, 2024
Bundeli Khabar
Home » जिला परिषद के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित ‘पोषण माह सितंबर 2021’ अभियान के उद्घाटन
महाराष्ट्र

जिला परिषद के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित ‘पोषण माह सितंबर 2021’ अभियान के उद्घाटन

प्रमोद कुमार/महाराष्ट्र
ठाणे : ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरतमंद महिलाओं तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए , जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा पाटिल ने बातों का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ लेने में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए विशेष पहल की जानी चाहिए , जिला परिषद के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित ‘पोषण माह सितंबर 2021’ अभियान के उद्घाटन अवसर पर जिला परिषद की अध्यक्ष पाटिल एवं जिला कलेक्टर राजेश नार्वेकर , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भाऊसाहेब दांगडे की उपस्थिति में उक्त अभियान का शुभारंभ किया गया जबकि उक्त अभियान का शुभारंभ क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया , ठाणे जिला परिषद की अध्यक्षा पुष्पा पाटिल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाओं को क्रियान्वित कर रही हैं |


हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को इन योजनाओं का लाभ उठाने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है आधार कार्ड न होने , बैंक खाते न होने , आधार कार्ड को बैंक खाते से न जोड़ने के कारण ये महिलाएं योजना का लाभ नहीं उठा पा रही हैं इन समस्याओं के समाधान के लिए विशेष प्रयास की जरूरत है महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए पोषण माह की गतिविधियां महत्वपूर्ण हैं वहीं जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने इस पहल का महत्व बताते हुए कहा कि कुपोषण को मिटाने के लिए पोषण माह पहल के माध्यम से जिले की महिलाओं और युवाओं के साथ – साथ उनके परिवारों तक सुनियोजित तरीके से पहुंचना आवश्यक है इसके लिए जागरूकता पैदा करनी चाहिए , ठाणे जिले ने पहल की है और बैगिंग और हीमोग्लोबिन परीक्षण , उपचार और संचार नामक दो पहल शुरू की हैं ये दोनों गतिविधियाँ महत्वपूर्ण हैं तथा पौष्टिक आहार के महत्व को बढ़ाते हुए स्थानीय खाद्य पदार्थों को पकाने को बढ़ावा देने की आवश्यकता है साथ ही युवाओं के लिए स्वरोजगार योजनाएं शुरू करने का प्रयास किया जाए , मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. डांगे ने कहा कि आने वाले माह में जिले में पोषण माह की विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं उन्होंने यह भी कहा कि इसमें जिले के सभी विभाग शामिल है जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रूपाली सतपुते , जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी संतोष भोसले , जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष रेंगे , जिला योजना अधिकारी अमोल खंडारे जिला मातृ एवं शिशु देखभाल अधिकारी अंजलि चौधरी भी मौजूद थीं साथ ही जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी , आशा स्वयंसेवक , आरोग्य सेविका आदि टेलीविजन प्रणाली के माध्यम से उपस्थित थे |

Related posts

कल्याणच्या ताल डान्सबार मध्ये धिंगाणा,पोलिसासह सहा जणांवर गुन्हा दाखल

Bundeli Khabar

हजारों साल बाद धरती पर स्थापित पहला पंचमुख ब्रह्मा मंदिर

Bundeli Khabar

वेब सिरीज ‘धारावी बैंक’ के सेट का काम वेतन नहीं मिलने पर श्रमिकों ने रोका

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!